चुनाव में कांग्रेस को समर्थन वाला रवीना टंडन का यह वीडियो पुराना है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2012 का है. इसका वर्तमान में जारी लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना देना नहीं है.
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की बात कहती नजर आ रही हैं. यूजर्स वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ से जोड़ते हुए वर्तमान का समझ कर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2012 का है, जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. इसका वर्तमान में जारी लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना देना नहीं है.
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी.'
फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.
यूट्यूब (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया. हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 12 दिसंबर 2012 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो में बताया गया कि अभिनेत्री रवीना टंडन ने गुजरात के वडोदरा में कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रोड शो भी किया.
वीडियो में 35 सेकंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है, जब वह पत्रकारों को बाइट देती हुई कहती हैं, "मैं चाहती हूं कि जरूर इस बार थोड़ी जीत कांग्रेस की भी हो, और इसलिए उनको सपोर्ट करने आई हूं, पूरे देश को विकास की जरूरत है, और अगर हमारे देश की भलाई के लिए कुछ हो सके तो, मैं हमेशा वहां पहुंच जाऊंगी."
गौरतलब है कि 2012 में गुजरात में राज्य विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे थे और रवीना उसी सिलसिले में प्रचार के लिए पहुंची थीं.
हमें DeshGujaratHD नाम के यूट्यूब चैनल पर भी रवीना टंडन का यह वीडियो मिला जिसमें उन्हें कांग्रेस के समर्थन में रोड शो करते हुए देखा जा सकता है.