Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • कोलकाता डॉक्टर केस पर राहुल गांधी...
फैक्ट चेक

कोलकाता डॉक्टर केस पर राहुल गांधी का बयान भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहीं भी कोलकाता केस को गैर जरूरी या बेकार का सवाल नहीं कहा.

By - Rohit Kumar |
Published -  22 Aug 2024 4:11 PM IST
  • Listen to this Article
    Rahul Gandhi calls Kolkata rape-murder case a distraction fact check feature image

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पत्रकारों से बातचीत का एक अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पत्रकारों के सवाल पर राहुल गांधी ने कोलकाता रेप- मर्डर केस को बेकार का सवाल कहा है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा भ्रामक है. ब्रीफ वर्जन वाले वीडियो में दलित शख्स की हत्या के बाद रायबरेली पहुंचे राहुल गांंधी ने कहा कि वह कोलकाता मामले में पहले ही राय व्यक्त कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह आगे इस मामले पर पूरी बात रखेंगे.

    गौरतलब है कि 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है. घटना के विरोध में लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

    इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी है. 20 अगस्त 2024 को हुई पहले दिन की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में लापरवाही को लेकर बंगाल सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी. साथ ही डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने को कहा था.

    वहीं यूपी के रायबरेली में 11 अगस्त 2024 को अर्जुन पासी नाम के एक दलित युवक की हत्या कर दी गई थी. 20 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे. वायरल वीडियो इसी दौरान का है, जिसे भ्रामक संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.

    एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पत्रकार : सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप कांड पर फटकार लगाई है. राहुल गांधी : मुझसे बेकार सवाल न पूछें, मुझे भटकाइये मत, मैं यहां ज्यादा जरूरी काम के लिए आया हूं. राहुल गांधी के लिए कोलकाता रेप कांड कोई मुद्दा नहीं है! क्योंकि वोटों की राजनीति करनी है. रायबरेली, हाथरस, उन्नाव जाने वाले राहुल गांधी को कोलकाता के बेटी की परवाह नहीं है!'


    (आर्काइव पोस्ट)

    दक्षिणपंथी न्यूज आउटलेट पांचजन्य ने भी अपने एक्स हैंडल पर इसी दावे से यह वीडियो शेयर किया है.

    पत्रकार :

    सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप कांड पर फटकार लगाई है।

    राहुल गांधी :

    मुझसे बेकार सवाल न पूछें, मुझे भटकाईये मत, मैं यहां ज्यादा जरूरी काम के लिए आया हूं।

    राहुल गांधी के लिए कोलकाता रेप कांड कोई मुद्दा नहीं है!

    हाथरस जाने वाले राहुल गांधी को कोलकाता के बेटी की परवाह… pic.twitter.com/xR1bGtAT25

    — Panchjanya (@epanchjanya) August 20, 2024

    (आर्काइव पोस्ट)

    यह भी पढ़ें -राहुल गांधी को झुककर प्रणाम करते हुए उद्धव ठाकरे की वायरल फोटो एडिटेड है


    फैक्ट चेक

    बूम ने दावे की पड़ताल की. वायरल वीडियो में न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो लगा हुआ है. इसे एएनआई के एक्स हैंडल पर 20 अगस्त 2024 को शेयर किए गए एक ब्रीफ वर्जन वाले वीडियो से क्रॉप किया गया है.

    वीडियो में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते राहुल गांधी से कोलकाता रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया. इस पर राहुल कहते हैं, "मैंने कोलकाता मामले पर अपनी टिप्पणी की है, अपने व्यू रखे हैं. यहां पर मैं डिस्ट्रैक्ट नहीं करना चाहता हूं. मैं यहां इनका मामला उठाने आया हूं."


    #WATCH | Raebareli, UP: LoP in Lok Sabha and Congress MP Rahul Gandhi says "People who have gathered here want justice because a Dalit youth has been killed and his family has been blackmailed but no action is being taken against this. The SP is not taking any action against the… pic.twitter.com/TYzYX8ZuyA

    — ANI (@ANI) August 20, 2024


    न्यूज एजेंसी पीटीआई के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में भी राहुल गांधी को इसी मामले पर अपनी प्रतिकिया देते हुए देखा जा सकता है.

    वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, "मैं यहां इस मामले (दलित व्यक्ति की हत्या) में आया हूं, मैं जानता हूं कि आप इस मामले को उठवाना नहीं चाहते हो, आप डिस्ट्रैक्ट कराना चाहते हो, क्योंकि आप दलितों की बात नहीं रखना चाहते हो. मैं यहां दलितों की रक्षा करने आया हूं उनकी बात उठाने आया हूं, इसलिए मैं यहां डिस्ट्रैक्टशन एलाउ नहीं करूंगा. मैं कोलकाता वाले केस पर आगे आने वाले समय पर बोलूंगा."

    उत्तर प्रदेश के रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में 11 अगस्त को अर्जुन पासी नाम के एक दलित युवक की हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, "अर्जुन पासी ने नवीन सिंह से किसी बात पर विवाद हो जाने के कारण उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद नवीन सिंह ने अपने साथियों के साथ अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी थी."

    फायरिंग के बाद नवीन सिंह मौके से फरार हो गया था. पुलिस अभी तक नवीन को गिरफ्तार नही कर पाई है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया, "हत्या के 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है."

    इसी मामले में राहुल गांधी 20 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे के दौरान उस पीड़ित परिवार से मिले थे, तब राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की थी. उन्होंने इस दौरान कहा था कि "रायबरेली में गरीब परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ. यहां के एसपी कानूनी कारवाई नहीं कर रहे है. परिवार के साथ अन्याय हुआ है."

    यह भी पढ़ें -सोनिया के साथ राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर ओत्तावियो क्वात्रोकी के दावे से वायरल


    Tags

    Rahul GandhiINCR G Kar Medical College and HospitalKolkata Rape CaseFact Check
    Read Full Article
    Claim :   राहुल गांधी ने कोलकाता रेप मर्डर केस को बेकार सवाल बताया.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!