राहुल गांधी को झुककर प्रणाम करते हुए उद्धव ठाकरे की वायरल फोटो एडिटेड है
वायरल फोटो में राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर जोड़ा गया है.
![Fact check of viral edited picture of Rahul Gandhi and Uddhav Thackeray Fact check of viral edited picture of Rahul Gandhi and Uddhav Thackeray](https://hindi.boomlive.in/h-upload/2024/08/16/1031965-rahul-gandhi-uddhav-thackrey-feature-image.webp)
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे की एक फोटो वायरल है, जिसमें उद्धव ठाकरे राहुल गांधी को झुककर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि शिवसेना (यूबीटी) नेता जब राहुल गांधी से मिलने पहुंचे तो उन्हें झुककर प्रणाम किया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल फोटो एडिटेड है. दिल्ली दौरे पर उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से मुलाकात की दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर जोड़ा गया है.
बता दें कि उद्धव ठाकरे 6 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं से मिले थे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल फोटो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कुर्सी का लालच, सत्ता का लालच इंसान से क्या-क्या करवा देता है. उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से 15 साल बड़े हैं. बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि मैं कभी दिल्ली दरबार में नहीं झुक सकता. कांग्रेस के दिल्ली दरबार में हिजड़े झुकते हैं. यह बात तब कही थी जब उनका वोट देने का अधिकार छीन लिया गया था.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह फोटो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने जब वायरल फोटो की पड़ताल के लिए इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट IndiaTv पर उद्धव ठाकरे की मूल तस्वीर के साथ 8 अगस्त 2024 की एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से 8 अगस्त 2024 को मिलने उनके घर गए थे. इस दौरान उन्होंने सुनीता केजरीवाल से भी मुलाकात की और केजरीवाल के जेल जाने व अगामी विधानसभा जैसे मुद्दों पर उनसे चर्चा की थी.
इसी तस्वीर से उद्धव ठाकरे की फोटो को क्रॉप कर राहुल गांधी से साथ जोड़ दिया गया है. न्यूज एजेंसी PTI ने भी अपने एक्स हैंडल पर उद्धव ठाकरे की केजरीवाल के परिवार से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की थीं.
इसके बाद हमने दूसरी तस्वीर की जांच के लिए शिवसेना (यूबीटी) का आधिकारिक एक्स अकाउंट खंगाला तो हमें 7 अगस्त 2024 का एक्स पोस्ट मिला. शिवसेना (यूबीटी) ने एक्स पर लिखा, 'पार्टी प्रमुख मा. श्री उद्धव साहेब ठाकरे ने दिल्ली में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इस मौके पर शिवसेना नेता और विधायक आदित्य ठाकरे व शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत भी मौजूद रहे.' (मराठी से हिंदी अनुवाद)
इसमें राहुल गांधी से उद्धव ठाकरे की मुलाकात की मूल तस्वीर को पोस्ट किया गया है.
हमने पुष्टि के लिए वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर की तुलना भी की. नीचे देखा जा सकता है कि कैसे राहुल गांधी और केजरीवाल के माता-पिता से उद्धव ठाकरे की दो अलग-अलग मुलाकातों की अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर वायरल किया गया है.
इसके अलावा हमें शिवसेना (यूबीटी) के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 15 अगस्त 2024 का एक और पोस्ट मिला जिसमें वायरल तस्वीर को फर्जी बताया गया. शिवसेना (यूबीटी) ने एक्स पर लिखा, 'फर्जी और छेड़छाड़ की गई तस्वीरें ट्वीट करने के लिए हम पुलिस केस दर्ज कर रह हैं. वैसे तो हमें पता है कि झूठ बोलना और बदतमीजी करना बीजेपी के डीएनए में है.'