सोनिया के साथ राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर ओत्तावियो क्वात्रोकी के दावे से वायरल
सोनिया गांधी और राहुल गांधी की वायरल तस्वीर 8 अप्रैल 1996 की है, जब दोनों स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे थे.
Claim
सोशल मीडिया पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एक पुरानी तस्वीर आपत्तिजनक दावे के साथ वायरल है. सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि इस तस्वीर में सोनिया गांधी के पीछे खड़े व्यक्ति उनके करीबी दोस्त ओत्तावियो क्वात्रोकी (Ottavio Quattrocchi) हैं.
वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अब हम कुछ बोले तो विवाद हो जाई. ये राहुल विंची नहीं हैं, बल्कि ये उनकी मां के करीबी दोस्त ओत्तावियो क्वात्रोकी हैं. बाकी इस फोटो को देख कर DNA पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
FactCheck
बूम इस वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक साल 2021 में भी कर चुका है. उस दौरान तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर बूम को याहू न्यूज पर राहुल गांधी के 50वें जन्मदिन पर बनाए गए उनकी 30 दुर्लभ तस्वीरों के एक एल्बम में यह तस्वीर मिली थी.
इसके अलावा गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर ही हमें न्यूज वेबसाइट दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस की राहुल गांधी के जन्मदिन पर 19 जून 2019 को प्रकाशित एक गैलरी मिली, जिसमें यह तस्वीर भी शामिल थी. इसमें तस्वीर के साथ कैप्शन था, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी के साथ 'स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG)' की स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान.' इसमें इस तस्वीर का क्रेडिट न्यूज एजेंसी PTI को दिया गया था. साथ ही तस्वीर के बाईं ओर 8 अप्रैल 1996 की तारीख भी मेंशन है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-