रुपये के मुकाबले डॉलर की कीमत कम करने पर पीएम मोदी का फर्जी बयान वायरल
बूम ने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 ₹ का इस्तेमाल करना बंद कर देने और 2 रुपये को ही एक रुपया मान लेने पर डॉलर के 45 ₹ का हो जाने वाली ऐसी कोई बात नहीं कही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित बयान वाला का एक ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें पीएम मोदी के हवाले से लिखा गया है, ‘अगर हम 1 ₹ का इस्तेमाल करना बंद कर दें और 2 रुपये को ही एक रुपया मान लें तो डालर अपने आप 45 ₹ का हो जाएगा’.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी के हवाले से वायरल यह बयान फर्जी है. नरेंद्र मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2025 को भारतीय रुपया पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91 के पार चला गया. इसी संदर्भ में पीएम मोदी के हवाले से यह फर्जी बयान वायरल है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
वायरल ग्राफिक में नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर है और ‘हमारा भारत’ नाम वाला एक लोगो है. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक (आर्काइव लिंक), एक्स (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर यह ग्राफिक वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
पीएम मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए पीएम मोदी के इस तथाकथित बयान से संबंधित मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं लेकिन हमें किसी भी मीडिया आउटलेट पर कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बयान का जिक्र किया गया हो.
हमें पीएम मोदी के सोशल मीडिया हैंडल्स (फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम) पर भी इस बयान से संबंधित कुछ भी नहीं मिला.
फेसबुक पेज ‘हमारा भारत’ के ग्राफिक को एडिट किया गया
वायरल ग्राफिक में ‘हमारा भारत’ नाम वाला एक लोगो है. हमें ‘हमारा भारत’ नाम वाले इस फेसबुक पेज पर पीएम मोदी के अन्य बयान वाले कई पोस्टकार्ड (यहां, यहां और यहां,) मिले पर हमें इस पेज पर ऐसा कोई पोस्टकार्ड नहीं मिला जिसमें यह वायरल बयान लिखा गया हो.
'हमारा भारत' पेज को चलाने वाली टीम ने बूम से कहा, "इसे हमने नहीं बनाया है. किसी अन्य ने हमारे टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर इसे बनाया है."




