पीएम मोदी ने जेल में जन्म लेने की बात नहीं कही, इंडिया टीवी वाला ग्राफिक फर्जी है
बूम ने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से इंडिया टीवी वाला वायरल ग्राफिक एडिटेड है. पीएम मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित बयान वाला इंडिया टीवी न्यूज आउटलेट का एक ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें पीएम मोदी के हवाले से लिखा गया है, ‘मां बताती थीं आजादी की लड़ाई में पिता जी को पांच वर्षों के लिए जेल हो गई थी, जब जेल से छूटने वाले थे तभी मेरा जन्म हुआ था मैं बहुत भाग्यशाली हूं, लकी हूं’.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह ग्राफिक एडिटेड है. पीएम मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. इंडिया टीवी के सोशल मीडिया हेड नवनीत गौतम ने भी वायरल ग्राफिक को फर्जी बताया है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
वायरल ग्राफिक में नरेंद्र मोदी की तस्वीर है और इंडिया टीवी का लोगो है. फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर यह ग्राफिक वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
पीएम मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए पीएम मोदी के इस तथाकथित बयान से संबंधित इंडिया टीवी की न्यूज वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को देखा पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
हमें इंडिया टीवी के सोशल मीडिया हैंडल्स (फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम) पर भी पीएम मोदी के इस बयान वाला ऐसा कोई ग्राफिक नहीं मिला.
इसके अलावा किसी अन्य मीडिया आउटलेट पर भी ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बयान का ज्रिक किया गया हो.
भारत के प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी रखने वाली आधिकारिक वेबसाइट पीएम इंडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी उनके पिता दामोदरदास मोदी और माता हीराबा मोदी की तीसरी संतान हैं. वेबसाइट में परिवार की चाय की दुकान पर उनके काम करने का ज्रिक है.
Narendramodi.in वेबसाइट पर बताया गया कि गुजरात के वडनगर स्टेशन में नरेंद्र मोदी के पिता की चाय की दुकान थी, पिता के साथ नरेंद्र मोदी भी चाय बेचा करते थे.
इन दोनों वेबसाइट या अन्य किसी विश्वसनीय सोर्स में भी इस वायरल दावे की पुष्टि करने वाला कोई ज्रिक नहीं है.
इंडिया टीवी ने ग्राफिक को फर्जी बताया
इंडिया टीवी के सोशल मीडिया हेड नवनीत गौतम ने बूम से बताया कि उनके किसी मूल ग्राफिक में एडिट कर यह फेक ग्राफिक बनाया है.
गौरतलब है कि अगस्त 2025 में बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान एक शख्स ने पीएम मोदी की मां को अपशब्द बोले थे. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर 2025 को दिल्ली में बिहार राज्य जीविका निधि शाख सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, "मेरी मां ने बेहद गरीबी और मुश्किल हालात में उनका पालन-पोषण किया, कभी अपने लिए नया साड़ी नहीं खरीदी और वह परिवार की भलाई के लिए पैसा बचाती थीं."




