Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • PM मोदी से मुलाकात के बाद का नहीं...
फैक्ट चेक

PM मोदी से मुलाकात के बाद का नहीं है भजन गाते पप्पू यादव का वायरल वीडियो

बूम ने पाया कि सांसद पप्पू यादव का यह वीडियो इसी साल के अप्रैल महीने का है, जब वह रामनवमी के अवसर पर पूर्णिया में निकाली गई एक शोभायात्रा में शामिल हुए थे.

By -  Jagriti Trisha
Published -  19 Sept 2025 5:24 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact Check on Pappu Yadav singing bhajan during Ram Navami in Purnia video

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव भगवा कपड़े पहने राम भजन गाते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद से पप्पू यादव पूरी तरह भगवा रंग में रंग गए हैं.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि पप्पू यादव का यह वीडियो करीब पांच महीने पुराना है. इसी साल अप्रैल में रामनवमी के मौके पर पूर्णिया में एक शोभायात्रा के दौरान पप्पू यादव भजन गाते नजर आए थे.

    गौरतलब है इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले पीएम मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया पहुंचे थे जहां उन्होंने रेलवे, एयरपोर्ट और बिजली से जुड़ी लगभग 40,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

    इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य एनडीए के नेताओं के अलावा निर्दलीय सांसद और कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी नजर आए. मंच पर उन्होंने पीएम मोदी के कान में कुछ कहा जिस पर वह खिलखिलाकर हंस पड़े. चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसी के बाद से सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल

    एक्स और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म वायरल हो रहे करीब 30 सेकंड के इस वीडियो में पप्पू यादव एक काफिले में अपनी गाड़ी से माइक पर भजन गाते नजर आ रहे. इसमें उन्होंने भगवा रंग के कपड़े भी पहने हुए हैं. आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें.

    यूजर वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने को नास्तिक कहने वाले पप्पू यादव भी भगवामय हो गए हैं.

    पड़ताल में क्या मिला

    वीडियो पुराना है

    वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पप्पू यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 अप्रैल 2025 का शेयर किया गया यही वीडियो मिला. इससे स्पष्ट था कि वीडियो पीएम मोदी और पप्पू यादव की 15 सितंबर को हुई मुलाकात से पहले का है.

    View this post on Instagram

    A post shared by Rajesh Ranjan (@pappuyadavjapl)


    इसी यात्रा के एक अन्य वीडियो को पोस्ट करते हुए पप्पू यादव ने इसके साथ रामनवमी का जिक्र किया था.

    रामनवमी की शोभायात्रा में भजन गाते नजर आये थे पप्पू यादव

    हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्णिया में सात अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. पूर्णिया के कुछ इलाकों में 6 अप्रैल को भी शोभायात्रा का आयोजन हुआ था.

    पंजाब केसरी बिहार समेत कई स्थानीय न्यूज चैनलों के मुताबिक पप्पू यादव इन शोभायात्राओं में शामिल हुए गीत गाया और जय श्रीराम के नारे भी लगाए. पप्पू यादव के फेसबुक पेज पर भी इससे संबंधित तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं.


    यह भी पढ़ें -तेजस्वी यादव पर हमलावर पप्पू यादव का यह वीडियो पुराना है
    यह भी पढ़ें -राहुल गांधी पर हमलावर होने के गलत दावे से कन्हैया कुमार का पुराना वीडियो वायरल


    Tags

    Bihar Assembly Election 2025PM ModiPappu Yadav
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद खुद को नास्तिक कहने वाले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भगवामय हो गए हैं और राम भजन गा रहे हैं.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!