'कमलनाथ बन सकते हैं एमपी के नए सीएम', इस दावे से न्यूज़24 का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया वायरल वीडियो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम आने के बाद का है.
सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 का एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों का चुनाव परिणाम दिखाई दे रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है और वह एमपी के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं.
9 मिनट की वीडियो में मध्यप्रदेश, राजस्थान के चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री के बनने को लेकर बातचीत हो रही है. वीडियो में आगे बताया गया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. लोग इस वीडियो को हालिया समझकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 दिसंबर का है उस वक्त मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आये थे.
गुजरात चुनाव में 'आप' की जीत का दावा करता ABP न्यूज़ का फ़र्ज़ी ग्राफ़िक वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक, कमलनाथ हो सकते हैं MP के नए.... '
फ़ेसबुक पर एक अन्य यूज़र ने भी वीडियो शेयर किया.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया तो वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई हालिया रिपोर्ट नहीं मिली.
बूम ने इसके बाद वीडियो को ग़ौर से देखा तो उसमें मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीट और बीजेपी को 109 सीट दिखाई दे रही हैं. वीडियो में बीएसपी सुप्रीमो मायावती कांग्रेस का समर्थन की बात कर रही हैं.
आजतक की 12 दिसंबर 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को 114 सीट पर विजय प्राप्त हुई है वहीं बीजेपी को 109 सीट पर जीत मिली है.
12 दिसंबर 2018 की नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को समर्थन दिया है. इसके अलावा चार निर्दलीय और एक सपा विधायक ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया है. इसके बाद कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनने के रास्ते साफ़ हो गए हैं.
न्यूज़ 24 के यूट्यूब चैनल पर 12 दिसम्बर 2018 को अपलोड वायरल वीडियो भी मिल गया. वीडियो का शीर्षक,'कमलनाथ ने बुलायी विधायक दल की बैठक, हो सकते हैं MP के नए मुख्यमंत्री' है. वीडियो में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन को लेकर चर्चा हो रही है.
श्रद्धा हत्याकांड से जोड़कर वायरल हुआ रवीश कुमार का यह फ़ेसबुक पोस्ट एडिटेड है