गुजरात चुनाव में 'आप' की जीत का दावा करता ABP न्यूज़ का फ़र्ज़ी ग्राफ़िक वायरल
बूम ने पाया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत दिखाने के दावे से वायरल एबीपी न्यूज़ का एग्जिट पोल ग्राफ़िक एडिटेड है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी आगामी चुनाव से जोड़कर नित नए दावे वायरल हो रहे हैं. इसी बीच, गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा करता एबीपी न्यूज़ का ग्राफ़िक सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. इस ग्राफ़िक का दावा है कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे ज़्यादा सीटें मिलने जा रही हैं.
हालांकि, बूम की जांच में वायरल एबीपी न्यूज़ एग्जिट पोल ग्राफ़िक फ़र्ज़ी निकला.
सूरत में 'आप' नेता के रोड शो के रूप में शेयर की गई ये तस्वीर कोलकाता की है
वायरल एबीपी न्यूज़ ग्राफ़िक पर लिखा है, "गुजरात चुनाव एग्जिट पोल में अचानक बदलाव. भाजपा 42 सीटें कांग्रेस 14 सीटें आप 125 सीटें नए सर्वें में भाजपा को लगा झटका"
गुजरात में अगले महीने 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. राज्य की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोट डाले जायेंगे. जबकि 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे आएंगे.
आम आदमी पार्टी चरखी दादरी नाम के एक फ़ेसबुक पेज से पोस्ट किये गए ग्राफ़िक के साथ कैप्शन दिया गया है, "गुजरात चुनाव एग्जिट पोल"
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
आफ़ताब पूनावाला के पारसी समुदाय से होने का ग़लत दावा सोशल मीडिया पर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहे एबीपी न्यूज़ के ग्राफ़िक पर 'Exit Poll' लिखा है. आमतौर पर एग्जिट पोल मतदान होने के बाद सामने आते हैं, और गुजरात में अभी मतदान होना बाक़ी है. ऐसे में हमें इस वायरल ग्राफ़िक की सत्यता पर संदेह हुआ. अमूमन चुनाव के पहले न्यूज़ चैनल ओपिनियन पोल जारी करते हैं.
हमने पाया कि वायरल ग्राफ़िक में एबीपी न्यूज़ एंकर रुबिक़ा लियाक़त नज़र आती हैं. हमने वायरल ग्राफ़िक के स्क्रीनग्रैब को निकालकर संबंधित कीवर्ड के साथ खोजबीन शुरू की. इस दौरान एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 8 अक्टूबर 2021 को '5 राज्यों में क्या है जनता का मूड' शीर्षक के साथ अपलोड हुआ एक वीडियो मिला.
इस वीडियो रिपोर्ट में रुबिक़ा लियाक़त उसी वेशभूषा में नज़र आती हैं और स्टूडियो का हूबहू बैकग्राउंड भी देखने को मिलता है, जैसा कि हमें वायरल ग्राफ़िक में देखने को मिला.
इस वीडियो में एबीपी एंकर रुबिक़ा सी- वोटर के हवाले से पंजाब चुनाव के सर्वे का आंकलन करती नज़र आती हैं. इसमें कांग्रेस को 39-47, अकाली को 17-25, आप 49-55, बीजेपी को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. और उसके नीचे लिखा है – पंजाब में किसे कितनी सीटें? (सीट -117)
हमने पाया कि इस वीडियो में 30-32 सेकंड की समयावधि पर नज़र आने वाले दृश्य को काटकर वायरल ग्राफ़िक की शक्ल दी गई है. और पंजाब चुनाव में राजनीतिक दलों को मिलने वाली संभावित सीटों को एडिट करके गुजरात चुनाव से जोड़कर शेयर किया गया है.
हमने वायरल ग्राफ़िक और एबीपी न्यूज़ के 8 अक्टूबर 2021 के वीडियो के स्क्रीनशॉट के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.
इसके बाद, हमने गुजरात चुनाव 2022 पर एबीपी न्यूज़ सी-वोटर सर्वे रिपोर्ट चेक किया. 4 नवंबर 2022 को जारी किये गए सर्वे के अनुसार, राज्य की 182 सीटों में बीजेपी को 131-139, कांग्रेस को 31-39, आप को 7-15 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
श्रद्धा हत्याकांड से जोड़कर वायरल हुआ रवीश कुमार का यह फ़ेसबुक पोस्ट एडिटेड है