श्रद्धा हत्याकांड से जोड़कर वायरल हुआ रवीश कुमार का यह फ़ेसबुक पोस्ट एडिटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि रवीश कुमार से जोड़कर वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट असल में एडिटेड है.
दिल्ली के मेहरौली में हुआ श्रद्धा हत्याकांड इन दिनों सुर्ख़ियो में है. इसी बीच सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर टीवी पत्रकार रवीश कुमार से जोड़कर एक दावा काफ़ी वायरल हो रहा है कि उन्होंने श्रद्धा वॉकर की मौत का मजाक उड़ाते हुए एक फ़ेसबुक पोस्ट किया है.
सोशल मीडिया पर रवीश कुमार से जोड़कर वायरल हो रहे कथित फ़ेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ है, "हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ाने की कोशिश करने वाली श्रद्धा को सलाम, आपने हमेशा मुश्किल मोर्चा चुनाव, मोर्चे पे शहीद हुईं। हजार लानते भेजता हूं स्टील अथॉरिटी इंडिया पे जिसने चाकू के लिये स्टील बनाया और LG पे जिसने फ्रिज बनाया और एक बहादुर लड़की की जान गई।".
आफ़ताब पूनावाला के पारसी समुदाय से होने का ग़लत दावा सोशल मीडिया पर वायरल
फ़ेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट में रवीश कुमार का फ़ेसबुक प्रोफाइल भी दिख रहा है, जिसके आगे अकाउंट को वेरिफ़ाईड दिखाने वाला ब्लू टिक भी मौजूद है.
कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने रवीश कुमार के इस कथित पोस्ट के स्क्रीनशॉट को सच मानते हुए शेयर किया है. जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल फ़ेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने उसमें मौजूद कैप्शन को ध्यान से पढ़ा तो पाया कि इसमें व्याकरण की कई अशुद्धियां हैं, जो इसके फ़र्ज़ी या एडिटेड होने का संदेह पैदा कर रही थी.
इसके बाद श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े न्यूज़ रिपोर्ट्स को पढ़ा तो पाया कि यह मामला पहली बार तब सामने आया था जब बीते 9 नवंबर को मुंबई पुलिस ने दिल्ली की महरौली पुलिस से इस मामले को सुलझाने में मदद मांगी थी.
इसलिए हमने 9 नवंबर से रवीश कुमार के आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट पर मौजूद पोस्ट्स को खंगालना शुरू किया तो हमने पाया कि ऐसा कोई पोस्ट्स फ़ेसबुक पर मौजूद नहीं है, जैसा दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है.
हमने अपनी तफ्तीश को और पुख्ता बनाने के लिए उनके ट्विटर अकाउंट को भी खंगाला लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.
जांच के दौरान हमें यह वायरल स्क्रीनशॉट एक अन्य फ़ेसबुक अकाउंट पर भी मिला, जब हमने उस स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा तो पाया कि जहां शेयर का ऑप्शन दिख रहा है, ठीक उसके नीचे अंग्रेज़ी में सटायर लिखा हुआ है, जिसका अर्थ होता है मजाक.
इसलिए हमने अपनी जांच में पाया कि रवीश कुमार से जोड़कर वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट असल में एडिटेड है.
बता दें कि मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉकर काफ़ी समय से अपने प्रेमी आफ़ताब पूनावाला के साथ दिल्ली के महरौली इलाके में लिव-इन में रह रही थी. काफ़ी महीने से श्रद्धा का कोई संपर्क नहीं रहने पर उसके पिता ने मुंबई में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के दौरान यह मामला दिल्ली पुलिस तक भी पहुंचा तो पुलिस ने उसके पार्टनर आफ़ताब पूनावाला से पूछताछ की.
हालांकि शुरू में उसने पुलिस को काफ़ी गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आफ़ताब के अनुसार उसने 18 मई 2022 को श्रद्धा का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसने श्रद्धा की लाश के कई टुकड़े कर उसे ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के लिए 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया गया और 5 दिन की रिमांड ली गई. बीते 17 नवंबर को फिर से 5 दिन की रिमांड पुलिस को अदालत से मिली.
सूरत में 'आप' नेता के रोड शो के रूप में शेयर की गई ये तस्वीर कोलकाता की है