सोशल मीडिया ने दिखाई जल्दबाज़ी, दिवाली वाली फ़ेक न्यूज़ कर दी होली के पहले वायरल
पिछले कई सालो से दिवाली के ठीक पहले इस दावे के साथ फ़ोटो को शेयर किया जाता रहा है कि नासा द्वारा खींची गयी ये तस्वीर दीपावली की रात भारत को दिखाती है .
पिछले करीब एक दशक से भारत (India) को अंतरिक्ष से चमचमाता हुआ दिखाती एक तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है. दावा ये कि तस्वीर दिवाली की रात NASA द्वारा ली गयी है जो एक रंगीन, जगमगाते भारत को दिखाती है.
बूम ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर वक़्त के साथ भारत में जनसँख्या वृद्धि दर्शाती है, और 2003 में वैज्ञानिक क्रिस एल्विज (Chris Alvidge) द्वारा बनाई गयी है. NASA द्वारा दिवाली की रात की तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है एवं 2012 को जारी की गयी थी. हालांकि वह तस्वीर वायरल तस्वीर जितनी चमचमाती हुई नहीं है.
सोशल मीडिया पर पिछले कई सालों से यह तस्वीर दिवाली के एन पहले वायरल होती आ रही है. दावा वही रहता है - दिवाली की रात NASA द्वारा अंतरिक्ष से ली गयी भारत की तस्वीर है जिसमें देश जगमगा रहा है.
क्या नासा ने सूर्य से निकलने वाली 'ओम' ध्वनि रिकॉर्ड की?
हालांकि इस बार लगता है सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी खबरें फैलाने वालो को थोड़ी जल्दी थी इसीलिए दिवाली वाली तस्वीर होली के पहले वायरल कर दी और दावा वही पुराना - भारत में उजाले के त्यौहार दिवाली की शाम की एक सेटेलाइट तस्वीर नासा ने जारी की है.
(अंग्रेजी: NASA released a satellite image of India from the evening of the festive holiday of Diwali, the celebration of lights)
कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें.
द ग्रेट कंजंक्शन: 400 साल बाद शनि और बृहस्पति आज सबसे नज़दीक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने फ़ोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसी फ़ोटो के साथ कीवर्ड्स खोज करने पर हम द हिन्दू द्वारा 6 दिसंबर 2012 को प्रकाशित एक आर्टिकल तक पहुंचे.
वायरल तस्वीर का सच
द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक़, वायरल तस्वीर के साथ दावों को नासा ने ख़ारिज करते हुए बताया था कि यह तस्वीर दरअसल 2003 में NOAA के वैज्ञानिक क्रिस एल्विज द्वारा भारत में जनसँख्या वृद्धि को दर्शाने के लिए सालों के सेटेलाइट डाटा को मिलाकर बनाई एक तस्वीर है.
रिपोर्ट के मुताबिक़, नासा ने कहा था कि इस तस्वीर में सफ़ेद इलाके वह हैं जो 1992 से पहले दिखाई देते थे, जबकि नीले, हरे और लाल उन शहरों का उजाला दिखाते हैं जो क्रमशः 1992, 1998 और 2003 में दिखना शुरू हुए.
नासा ने यह भी स्पष्ट किया था कि दिवाली की रात नज़र आने वाला उजाला इतना मद्धम होता है कि उसे अंतरिक्ष से समझा नहीं जा सकता.
यही सूचना इंडिया टुडे ने भी प्रकाशित की है.
नासा द्वारा दिवाली की रात की वास्तविक तस्वीर
नासा ने 2012 दिसंबर में भारत और दक्षिण पूर्वी एशिया की दिवाली की रात एक सेटेलाइट तस्वीर वास्तव में जारी की थी. हालांकि वह तस्वीर ब्लैक एंड वाइट थी और चकाचौंध से परे थी.
वास्तविक तस्वीर नीचे देखें.