हिंदू लड़की का अपने भाई से शादी करने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने पाया कि इस वीडियो को कन्हैया सिंह नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. वीडियो में एक डिस्क्लेमर भी है, जिसमें लिखा है कि यह मनोरंजन के लिए बनाया गया है.
एक लड़की का अपने भाई से शादी करने और गर्भवती होने का स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इसे वास्तविक घटना बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को कन्हैया सिंह नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. इस वीडियो में एक डिस्क्लेमर भी शामिल है, जिसमें लिखा गया है कि इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये दोनों भाई बहन थे ? अब शादी कर ली और पति-पत्नी हो गये. वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं. ऐसे लोगों के बारे में आपकी क्या राय है.’
एक्स पर इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.
ये दोनों भाई बहन थे ??
— Adv Jony Ambedkarwadi 🇮🇳 (@TheJonyVerma) January 4, 2025
अब शादी कर ली ओर पति-पत्नी हों गये ।।
वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं ।
ऐसे लोगों के बारे में आपकी क्या राय है ?? pic.twitter.com/SloMGRmsdh
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने दावे की पड़ताल करते हुए पाया कि वायरल वीडियो में एक डिस्क्लेमर दिया गया है. इसमें किसी कन्हैया सिंह का नाम लिखा है और इसके साथ ही इसमें यह भी लिखा गया है कि यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
वीडियो में दिखाई देने वाले इस डिस्क्लेमर को नीचे देखा जा सकता है.
इसी से संकेत लेते हुए सोशल मीडिया पर संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें फेसबुक पर इस वीडियो क्रिएटर की प्रोफाइल मिली. वीडियो क्रिएटर कन्हैया ने अपने फेसबुक पेज पर 1 जनवरी 2024 को इस वीडियो के एक फुल वर्जन को शेयर किया था.
कन्हैया कश्यप ने अपने फेसबुक अकाउंट के इंट्रो में खुद को प्रैंक वीडियो बनाने वाला क्रिएटर बताया है.
कन्हैया सिंह के फेसबुक पेज पर ऐसे कई और स्क्रिप्टेड वीडियो (यहां और यहां) देखे जा सकते हैं.