मनमोहन सिंह की पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ 2011 की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मिलने की यह तस्वीर 2011 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल के दौरान की है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार की पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का स्वागत करते हुए की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस भ्रामक दावे के साथ वायरल है कि यह 2008 में हुए 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के तुरंत बाद की है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर वर्ल्ड कप 2011 के दौरान की है. मोहाली में 30 मार्च 2011 को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच से पहले मनमोहन सिंह, शरद पवार और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया था.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के तुरंत बाद, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आई थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए मौजूद थे. उनके साथ शरद पवार भी दिख रहे हैं. कांग्रेस के चमचों, मोदी भक्तों को देशभक्ति मत सिखाओ, अपना ज्ञान अपने पास रखो.'
पड़ताल में क्या मिला:
1. वायरल तस्वीर 2011 विश्व कप सेमीफाइनल मैच से पहले की है
गूगल लेंस से सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर 30 मार्च 2011 की है. पंजाब के मोहाली में वर्ल्डकप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच से पहले ली गई थी. तब तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूसुफ रजा गिलानी और तत्कालीन आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बातचीत की थी.
2. आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नवंबर 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के बाद जनवरी 2009 में पाकिस्तान में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को रद्द कर दिया था. तब से लेकर 2011 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल के बीच भारत ने केवल दो बार पाकिस्तान का सामना किया था. दोनों आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार 26 सितंबर 2009 को दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दौरान और फिर 19 जून 2010 को श्रीलंका के दांबुला में हुए एशिया कप ग्रुप मैच में आमने-सामने थे.




