सोनिया गांधी के पैर छूने के दावे से वायरल तस्वीर मनमोहन सिंह की नहीं है
बूम ने पाया कि तस्वीर में सोनिया गांधी के पैर छू रहा शख्स पार्टी का एक आम प्रतिनिधि है. यह तस्वीर 2011 में दिल्ली में आयोजित हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान की है.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के पैर छूते एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर गलत दावे से वायरल है. सोशल मीडिया यूजर उस शख्स को मनमोहन सिंह बता रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि तस्वीर में सोनिया गांधी के पैर छूते दिख रहा शख्स पार्टी का एक आम प्रतिनिधि है. फोटो स्टॉक वेबसाइट Getty Images के अनुसार, 29 नवंबर 2011 को नई दिल्ली में आयोजित हुए इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान इंडिया टुडे के फोटोग्राफर शेखर यादव ने इसे क्लिक किया था.
गौरतलब है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर का 29 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें -मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में किसी कांग्रेसी के शामिल न होने का दावा गलत है
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में कुछ एडिटेड टेक्स्ट भी शामिल हैं, ‘ये थे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री, कम से कम इनकी उम्र का ही लिहाज कर लिया होता’.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘गांधी खानदान का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मानित करते हुए’.
फैक्ट चेक
सोनिया गांधी के पैर छूते दिख रहा शख्स पार्टी का एक आम प्रतिनिधि है
वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. सोनिया गांधी के पैर छू रहा शख्स पार्टी का एक आम प्रतिनिधि है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें फोटो स्टॉक वेबसाइट Getty Images पर यह तस्वीर मिली.
यह तस्वीर 29 नवंबर 2011 को नई दिल्ली में आयोजित इंडियन यूथ कांग्रेस के एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान की है. वेबसाइट पर इस तस्वीर के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी के पैर छू रहा शख्स पार्टी का प्रतिनिधि है. इस तस्वीर को इंडिया टुडे के फोटोग्राफर शेखर यादव ने क्लिक किया था.
वेबसाइट पर तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया,
इस तस्वीर में मनमोहन सिंह हर बार की तरह नीली पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं, जबकि वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स की पगड़ी का रंग केसरिया है.
पहले भी वायरल हो चुकी है यह तस्वीर
बूम ने अपनी पड़ताल के दौरान पाया कि यह तस्वीर इससे पहले 2018, 2020, 2022 और 2023 में भी इसी तरह के फर्जी के दावे के साथ शेयर होती रही है. बूम ने जून 2020 में इस तस्वीर का फैक्ट चेक भी किया था.