मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में किसी कांग्रेसी के शामिल न होने का दावा गलत है
बूम ने पाया कि मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी भी सेना के वाहन में मौजूद थे.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर का दिल्ली स्थित निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का दावा है कि मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं हुआ.
बूम ने पाया कि दावा गलत है. कांग्रेस मुख्यालय से निगम बोध घाट तक मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के दौरान राहुल गांधी सेना के वाहन में मौजूद थे. इसके अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के नेताओं ने घाट पहुंचकर अंतिम विदाई दी थी.
एक्स पर दक्षिणपंथी यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'सोनिया को भूल जाइए, यहां तक कि राहुल और प्रियंका भी मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में मौजूद नहीं थे. यही तरीका है कांग्रेस के उन सदस्यों के साथ जो परिवार से नहीं हैं. चाहे सिख मनमोहन सिंह हों, बंगाली ब्राह्मण प्रणब दा, ओबीसी सीताराम केसरी या तेलुगु पीवीएनआर, वे उन्हें नौकर के रूप में देखते हैं.'
एक्स पर एक यूजर ने अंतिम यात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मनमोहन सिंह जी के आखिरी यात्रा में सुरक्षा कर्मियों को छोड़ दें तो और कोई नहीं दिखेगा. एक कांग्रेसी तक नहीं आया, कांग्रेस में सिर्फ नकली गांधियों की पूछ है.'
फैक्ट चेक
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 28 दिसंबर 2024 को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने घाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पंचतत्व में विलीन होने से पहले उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया था. यहां से उनकी अंतिम यात्रा निगमबोध घाट पहुंची.
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी मुख्यालय से निगम बोध घाट तक मनमोहन सिंह की अंतिम शवयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी भी गाड़ी में बैठकर गए. वहीं सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी काफिले में मौजूद रहीं.
हमें आज तक के यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ा एक शॉर्ट वीडियो भी मिला जिसका टाइटल था, 'Manmohan Singh की अंतिम यात्रा में शामिल हुए Rahul Gandhi.'
इसके अलावा हमें एक्स पर Deccan Chronicle का एक पोस्ट मिला जिसमें बताया गया कि नेता विपक्ष राहुल गांधी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया.
इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता शवयात्रा में पैदल चलकर हिस्सा ले रहे थे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दूसरे नेताओं ने निगमबोध घाट पर पहुंचकर मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी. कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से इसकी तस्वीरें साझा कीं.
इसके अलावा न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो में निगमबोध घाट पर राहुल गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है.
एएनआई के एक अन्य वीडियो में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी दमन सिंह के अलावा सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल नजर आए.
अंतिम संस्कार के दौरान राहुल गांधी को मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए भी देखा गया.
कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मनमोहन सिंह के अंतिम विदाई के पूरे कार्यक्रम को देखा जा सकता है.