कोलंबिया का वीडियो मध्य प्रदेश में 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे से हुआ वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो कोलंबिया के बैरेंक्विला शहर का है और इसका भारत की किसी भी घटना से संबंध नहीं है.
दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया के एक वीडियो को 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मुस्लिम युवक ने अपनी प्रेमिका का रेप करके उसकी हत्या कर दी. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को 'लव जिहाद' और सांप्रदायिक रंग देकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है.
'लव जिहाद' के दावे से भारत और पाकिस्तान की दो असंबंधित तस्वीरें वायरल
वायरल वीडियो में एक युवक ज़मीन पर गिरा हुआ नज़र आता है, उसके दोनों हाथ पीछे हैं और उसपर किसी ने अपना पैर रखा हुआ है. और खून से लथपथ एक लड़की फ़र्श पर पड़ी नज़र आती है, जिसके चारों ओर खून फैला हुआ है. आगे वीडियो में, एक युवक को पुलिस की गिरफ़्त में देखा जा सकता है.
दिल्ली में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो कथित 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हुए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक रेसॉर्ट में एक युवती की हत्या के आरोपी को लेकर भी सांप्रदायिक दावा किया गया था. उस घटना का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया था कि जबलपुर के रेसॉर्ट में युवती की हत्या मुस्लिम युवक ने की थी. तब, हमने इस वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक किया था.
इस वीडियो को ट्विटर और फ़ेसबुक पर मध्य प्रदेश की घटना के रूप में 'लव जिहाद' का रंग देकर शेयर किया गया है.
एक ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "मेरा अब्दुल सबके जैसा नही है ,मैने उसके नाम का टैटू भी गुदवाया है, मैं मुस्लिम बनने को भी तैयार हूं । ऐसा कहने वाली के प्यार ने उसका रेप कर के काट दिया ये ताजा मामला एमपी का है."
(वीडियो में हिंसक और दिल दहलाने वाले दृश्य होने के कारण हम उसे स्टोरी में शामिल नहीं कर रहे हैं)
मेरठ में शिक्षिका के साथ छेड़खानी की घटना को दिया जा रहा फ़र्ज़ी सांप्रदायिक रंग
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो डॉक्यूमेंटिंग रियलिटी नाम की एक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली.
16 नवंबर 2022 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलंबिया में एक युवक ने हाउस ऑफ़ जस्टिस के अंदर अपनी पुरानी पार्टनर पर उस समय हमला कर दिया जब दोनों वहां सुलह की सुनवाई के लिए आये थे.
27 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पूर्व पार्टनर पर हमला किया जैसे ही उसने यह स्पष्ट किया कि वह उस युवक के साथ फिर से नहीं रहना चाहती. युवक ने उसपर 7 बार चाकू से हमला किया था. बाद में, हमलवार को गिरफ़्तार कर लिया गया.
इस रिपोर्ट में वही तस्वीर और वीडियो मौजूद है जिसे मध्य प्रदेश की घटना के रूप में शेयर किया गया है.
कोलंबिया न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना कोलंबिया के बैरेंक्विला शहर की है. हमलवार युवक की पहचान जीसस सल्वाडोर तोवर गार्सिया के रूप में की गई है. उसने ला पाज़ में हाउस ऑफ जस्टिस में एक सुलह सुनवाई के बीच में अपनी पूर्व पार्टनर मिलेना पेट्रीसिया अल्टामार ओजेदा को एक धारदार हथियार से घायल कर दिया.
स्पेनिश वेबसाइट जुडिशल एल हेराल्डो की रिपोर्ट के मुताबिक़, हाउस ऑफ जस्टिस में स्थित फैमिली कमिश्नर नंबर 4 में एक प्रक्रिया के बीच में जीसस सल्वाडोर तोवर गार्सिया ने मिलेना पेट्रीसिया पर हमला किया था.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि तोवर गार्सिया ने बैठक समाप्त होने और प्रभारी अधिकारी के ऑफिस छोड़ने का इंतज़ार किया फिर अपनी पूर्व पार्टनर पर हमला किया. पीड़िता के चिल्लाने पर मौक़े पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिस अधिकारियों की मदद से युवक को पकड़ लिया. इस घटना से जुड़ी अन्य रिपोर्ट यहां और यहां देखें.
इन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी युवक की तस्वीर बतौर कवर इमेज पर इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, इन रिपोर्ट्स में वही वीडियो भी मौजूद है, जिसे 'लव जिहाद' का रंग देकर एमपी की घटना बताकर फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया गया है.
हमने वायरल वीडियो में नज़र आने वाले आरोपी युवक की तस्वीर और कोलम्बियाई मीडिया रिपोर्ट्स में मौजूद तस्वीर के साथ तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.
राशिद खान बताकर श्रद्धा वॉकर की हत्या का समर्थन करने वाला युवक हिन्दू है