जबलपुर के रिसॉर्ट में युवती की हत्या मामले में नहीं है मुस्लिम कनेक्शन
तिलवारा पुलिस ने बूम को बताया कि मेखला रिसॉर्ट में लड़की की हत्या का आरोपी अभिजीत पाटीदार है और इस मामले में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक रिसॉर्ट में युवती की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में एक युवती बेड पर रक्त रंजित अवस्था में पड़ी हुई है और ऐसा मालूम पड़ता है कि वो आख़िरी सांसे ले रही है. वीडियो में एक युवक कहता हुआ नज़र आता है कि बेवफ़ाई का अंजाम यही होता है.
सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो शेयर करते हुए इसमें नज़र आने वाले युवक को मुस्लिम समुदाय का बता रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि हिन्दू युवती का गला रेतकर मुस्लिम युवक बेवफ़ाई नहीं करने की धमकी दे रहा है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. बूम को स्थानीय पुलिस ने बताया कि मेखला रिसॉर्ट में युवती की हत्या का आरोपी अभिजीत पाटीदार है. इस हत्या में किसी तरह का मुस्लिम कनेक्शन नहीं है.
क्या पंजाब के लोगों ने गुजरात जाकर 'आप' को वोट न देने की अपील की? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, "वो यही लड़की है जो कहती थी मेरा अदबुल ऐसा नहीं है जबलपुर मेखला रिजोट युवती का गला रेतने वाले जिहादी युवक का वीडियो हो रहा है वायरल , युवती का गला रेतकर बोला बेबफाई नहीं करने का।ये सबक उन हिंदू लड़कियों के लिए जो जिहादियों पर और उनकी मीठी बातों में आकर अपने समाज से दूर चली जाती है । और जितना हो सके इस जिहादी कौम से दूर रहे."
(वीडियो में हिंसक और दिल दहलाने वाले दृश्य होने के कारण हम उसे स्टोरी में शामिल नहीं कर रहे हैं)
नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सचिन पायलट को सीएम बनाने का नहीं किया ऐलान
फ़ैक्ट चेक
बूम ने संबंधित कीवर्ड के साथ खोजबीन शुरू की तो इस वीडियो में नज़र आने वाले दृश्य कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिले.
11 नवंबर 2022 को प्रकाशित आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक़, 8 नवंबर को मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर 5 में एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी. वहां युवती अपने बॉयफ्रेंड अभिजीत पाटीदार के साथ आई थी. काफ़ी देर तक रूम में हलचल न होने पर रिसॉर्ट स्टाफ़ को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. मौक़े पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो अंदर खून से सनी हुई लाश मिली.
इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का ही एक स्क्रीनशॉट बतौर कवर इमेज मौजूद है.
नई दुनिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि तिलवारा थाना क्षेत्र में स्थित मेखला रिसॉर्ट में 8 नवंबर को एक युवती का शव मिला था. तिलवारा पुलिस ने शव की पहचान शिल्पा झारिया के रूप में की थी. अभिजीत पाटीदार नाम के युवक ने युवती के साथ कमरा बुक किया था. अभिजीत युवती की हत्या करने के बाद से फ़रार है.
पुलिस टीम ने बिहार के पटना ज़िले में आरोपित के व्यापारिक साझेदार जितेंद्र कुमार और व्यावसायिक मैनेजर सुमित पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस की शुरुआती जांच में अभिजीत को हत्या का आरोपित माना जा रहा है उसकी तलाश जारी है. अभिजीत ने मृत युवती की इंस्ट्राग्राम आइडी से होटल के कमरे में हुए घटनाक्रम का वीडियो अपलोड किया था. कमरे मे तेज़ आवाज़ में संगीत बन रहा था.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में अभिजीत पाटीदार को ही युवती की हत्या का आरोपी बताया गया है.
बूम ने इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जबलपुर के तिलवारा पुलिस थाने से संपर्क किया. पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर दिया.
उन्होंने कहा कि मेखला रिसॉर्ट में युवती की हत्या का आरोपी अभिजीत पाटीदार है और वो हिन्दू समुदाय से है, नाकि मुस्लिम समुदाय से.
पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया ने स्पष्ट किया कि अभिजीत पाटीदार 100 प्रतिशत युवती की हत्या में शामिल है. वो लड़की के साथ रुका था. वही मारकर भागा है. उसके आने जाने का फुटेज है.
"जो वीडियो सामने आया है उससे यही लगता है कि अभिजीत पाटीदार उस लड़की के चरित्र पर शंका कर रहा था. उसके पार्टनर के साथ लड़की के संबंध वाली बात ग़लत है", पुलिस निरीक्षक ने बूम को बताया.
टोल टैक्स को लेकर 'जज' और मैनेजर के बीच हुई बहस का यह वीडियो पुराना है