अयोध्या में भगवान राम पर आधारित ड्रोन शो के भ्रामक दावे से एनिमेटेड वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो आईआईटी दिल्ली के एक ड्रोन स्टार्टअप 'बोटलैब डायनेमिक्स' द्वारा शेयर की गई चार वीडियो क्लिप से बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर 'हिंदू देवता राम के ड्रोन शो' वाला वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदू देवता राम के चार अलग-अलग फ्रेम को ड्रोन के माध्यम से दिखाया गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले हिंदू देवता राम की 'प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम' की पूर्व संध्या का है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो आईआईटी दिल्ली के एक ड्रोन स्टार्टअप 'बोटलैब डायनेमिक्स' द्वारा 21 जनवरी 2024 से पहले अलग-अलग दिनांक में शेयर की गई चार वीडियो क्लिप से बनाया गया है.
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में हिंदू देवता राम की 'प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम' हो रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा प्रमुख राजनेता, उद्योगपति, फिल्म अभिनेता और खेल जगत के जुड़े लोगों सहित देश के लगभग 7000 गणमान्य व्यक्ति इस खास समारोह में शामिल हुए हैं. इसी सब संदर्भ में ये पुराना वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है.
हिंदू देवता राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर इससे संबंधित तरह तरह के झूठे और भ्रामक दावे के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में अब यह वीडियो भी वायरल है. बूम ने हिंदू देवता राम मंदिर से जुड़े तमाम फ़र्जी खबरों का फै़क्ट चेक किया है. यहां, यहां पढ़ा जा सकता है.
भाजपा नेता और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने अपने एक्स अंकाउट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "कल रात अयोध्या में शानदार ड्रोन शो"
अर्काइव पोस्ट यहां से देखें.
कई अन्य यृूज़र्स द्वारा भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया गया है.
फै़क्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इससे मिलते-जुलते इन्टरनेट पर कई वीडियो मिले जो 21 जनवरी के पहले से ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शेयर किए जा रहे थे.
हमें BotLab Dynamics नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता ड्रोन शो प्रदर्शित करने वाला वीडियो मिला. 12 नवम्बर 2023 को दीपावली के दिन वीडियो को शेयर करते हुए विवरण में लिखा गया, "प्रकाश का त्योहार आपके जीवन को रोशन करे और आपको उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए. हैप्पी दिवाली"
आगे सर्च करने पर हमें BotLab Dynamics के इंस्टाग्राम अंकाउट पर वायरल वीडियो के चार अलग-अलग वीडियो मिले, जिनको जोड़कर यह वीडियो बनाया गया था. इन वीडियो क्लिप को 21 जनवरी से पहले ही अलग-अलग दिनांक में पोस्ट किया गया था. धनुष-बाण वाले पहले क्लिप को 18 जनवरी 2024 को, राम, सीता और लक्ष्मण वाले दूसरे क्लिप को 15 जनवरी 2024 को, ऊपर की और धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाए राम वाली तीसरी क्लिप 12 नवंबर 2023 को और राम की आरती वाली क्लिप 11 नवंबर 2023 को शेयर की गई थी.
वायरल वीडियो और 'बोटलैब डायनेमिक्स' द्वारा बनाए गए वीडियो के बीच नीचे तुलना देखिए.
हमें बॉटलैब डायनेमिक्स के यूट्यूब चैनल पर अलग-अलग ड्रोन शो के कई अन्य वीडियो भी मिले जो उनके द्वारा शेयर किए गए थे.
बॉटलैब डायनेमिक्स, आईआईटी दिल्ली में स्थित एक ड्रोन टेक स्टार्टअप है. जिसने 29 जनवरी 2022 को 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह पर दिल्ली की विजय चौक पर ड्रोन शो का आयोजन भी किया था. इस ड्रोन शो में 1,000 'मेक इन इंडिया' ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. शो में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे.
गणतंत्र दिवस के पश्चात हर वर्ष 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं.ि बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है.
वायरल वीडियो के बारे में अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने 'बोटलैब डायनेमिक्स' से संपर्क किया. स्टार्टअप की संस्थापक सरिता अहलावत ने बताया कि यह उनके स्टार्टअप द्वारा बनाए गए हैं, जिनमें कुछ वास्तविक रूप से प्रदर्शित किए गए ड्रोन शो के वीडियो हैं, जबकि कुछ डिजिटल एनीमेटेड वीडियो हैं.
उन्होंने हमें एक वीडियो (नीचे देखिए) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "यह वास्तविक रूप से प्रदर्शित किए गए ड्रोन शो का वीडियो नहीं है सिर्फ एक डिजिटल एनीमेटेड वर्जन है. जिसका मतलब है कि वास्तविक ड्रोन शो इसके जैसा हो सकता है"
इस वीडियो के नीचे एक नोट भी जोड़ा गया है. जिसमें लिखा है कि, "यह वास्तविक शो की क्लिप नहीं है, यह हमारी टीम द्वारा अयोध्या मंदिर के उद्घाटन और हिंदू देवता राम की वापसी के जश्न का सम्मान करने के लिए बनाया गया एक डिजिटल संस्करण है."
अयोध्या के राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 'बोटलैब डायनेमिक्स' द्वारा ड्रोन शो किए जाने के संदर्भ में पूछने पर सरिता अहलावत ने कहा कि "यह अभी कॉन्फ़िडेंशियल है."