नहीं, ये वीडियो दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की अंतिम यात्रा का नहीं है
बूम ने पाया कि वीडियो 2020 का है और उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शहीद जवान की शवयात्रा को दर्शाता है.
राजस्थान के जालोर में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की अंतिम यात्रा बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. 9 वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मौत से इलाक़े में जातिगत तनाव बढ़ गया. दलित छात्र के माता-पिता का आरोप है कि स्कूल में शिक्षक की मटकी से पानी पीने के कारण बच्चे को पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अर्थी के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग चल रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग तिरंगा लिए भी दिख रहे हैं.
बूम ने पाया कि वीडियो 2020 का है और उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शहीद जवान की शवयात्रा को दर्शाता है. इसका दलित छात्र इंद्र मेघवाल की अंतिम यात्रा से कोई सम्बन्ध नहीं हैं.
क्या अब ट्रेन में 5 साल से कम उम्र के बच्चों का पूरा किराया लगेगा? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा,'निशब्द, राजस्थान के दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की अंतिम यात्रा'
फ़ेसबुक पर ये वीडियो इंद्र कुमार मेघवाल की अंतिम यात्रा के दावे से बहुत वायरल है.
ट्विटर पर भी ये वीडियो खूब वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले सम्बंधित कीवर्ड के साथ इंद्र कुमार मेघवाल की अंतिम यात्रा का वीडियो खोजा तो दैनिक जागरण के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक "Rajasthan के जालौर मे दलित छात्र का अंतिम संस्कार, भीड़ का पुलिस पर हमला" था.
15 अगस्त को अपलोड किये गए इस वीडियो को हमने ध्यान से देखा और पाया कि इसमें वायरल वीडियो से मेल खाता कोई दृश्य नहीं है. इसके बाद हमने वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर उसे रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा. इस दौरान NEWJ Garv नामक यूट्यूब चैनल पर 'जौनपुर में बच्चे ने किया शहीद पिता का अंतिम संस्कार | शाहिद पिता को आखरी सलॉम' शीर्षक से एक वीडियो मिला.
18 अगस्त 2020 को अपलोड 3 मिनट 26 सेकंड लंबे इस वीडियो में वायरल क्लिप का हिस्सा 20 सेकंड से 31 सेकंड तक देखा जा सकता है. 2 मिनट 56 सेकंड पर भी एक दृश्य दिखाई देता है जो वायरल वीडियो में भी है.
वीडियो के अनुसार, उत्तरप्रदेश के जौनपुर के जिलाजीत यादव पुलवामा में एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए. इनका पार्थिव शरीर जब गांव धौरहरा इजरी लाया गया तो पूरा गांव 'जिलाजीत अमर रहे' के नारों से गूंजने लगा. जिला प्रशासन ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया.
15 अगस्त 2020 को प्रकाशित अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, 11 अगस्त 2020 को पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जिलाजीत यादव का 14 अगस्त 2020 को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.
इसके अलावा, हिंदुस्तान की 13 अगस्त 2022 की रिपोर्ट में शहीद जिलाजीत यादव की दूसरी बरसी पर सपा और भाजपा नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि देने का ज़िक्र किया गया है.
वीडियो में डांस करता दिख रहा बच्चा जालोर का इंद्र कुमार मेघवाल नहीं है