दिल्ली में बस के अंदर महिला से छेड़छाड़ के दावे वाला वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को एक कंटेंट क्रिएटर अमन बेनीवाल ने बनाया था. इसके मूल वीडियो में एक डिस्क्लेमर देकर बताया गया था कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था.
सोशल मीडिया पर बस के अंदर महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का स्क्रिप्टेड वीडियो दिल्ली के दावे से वायरल है.
बूम ने पाया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था. इसे एक कंटेंट क्रिएटर अमन बेनीवाल ने बनाया था.
स्क्रिप्टेड वीडियो में एक व्यक्ति एक अन्य महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ करता है, तभी बस में बैठा एक दूसरा व्यक्ति उसे रोकता है और उन दोनों में बहस हो जाती है.
वायरल वीडियो में दिए एक टेक्स्ट में लिखा है, 'दिल्ली बस में बच्ची को छेड़ रहे'. एक्स पर एक यूजर ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को टैग कर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जल्दी ढूंढे इन राक्षसों को दिल्ली में'.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया. हमें अमन बेनीवाल नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा वीडियो मिला. वायरल वीडियो इसी से क्रॉप किया गया था. यह वीडियो 23 फरवरी 2023 को चैनल पर अपलोड किया गया था.
हमने इस वीडियो को पूरा देखा ताे पाया कि 27 सेकंड के टाइमफ्रेम पर एक डिस्क्लेमर था, इसमें बताया गया कि यह वीडियो कंटेंट केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था.
इसके अलावा हमने देखा कि यह क्रिएटर इस तरह के प्रैंक वीडियो बनाता है. चैनल पर ऐसे कई कई अन्य वीडियो मौजूद हैं.
अमन बेनीवाल ने अपने फेसबुक पेज पर भी खुद को एक डिजिटल क्रिएटर बताया हुआ है.