पंजाब सीएम भगवंत मान को लेकर 'द जर्मन टाइम्स' का सटायर पीस वायरल
बूम ने पाया कि वायरल ‘द जर्मन टाइम्स’ न्यूज़पेपर की यह क्लिपिंग एक सटायर पीस है, जिसे एक न्यूज़पेपर जनरेटर वेबसाइट की मदद से तैयार किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक न्यूज़पेपर क्लिपिंग वायरल है जिसके अनुसार नशे में होने के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जर्मनी में विमान से उतार दिया गया. 'द जर्मन टाइम्स' न्यूज़पेपर की इस क्लिपिंग को कई सोशल मीडिया यूज़र्स शेयर कर रहे हैं. और पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल 'द जर्मन टाइम्स' न्यूज़पेपर की यह क्लिपिंग एक सटायर पीस है, जिसे एक न्यूज़पेपर जनरेटर वेबसाइट की मदद से तैयार किया गया है.
स्कूली बच्ची को किडनैप करने के दावे से वायरल यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पंजाब सीएम भगवंत मान 17 सितंबर को जर्मनी से दिल्ली लौट रहे थे. इस दौरान कथित तौर पर नशे में होने के कारण उन्हें फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर लुफ्थांसा एयरलाइन्स के विमान से उतार दिया गया. रिपोर्ट में, बाक़ी यात्रियों के हवाले से बताया गया है कि भगवंत मान कथित रूप से बहुत ज़्यादा शराब के नशे में थे. वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. जबकि आम आदमी पार्टी ने पूरे मामले को ख़ारिज किया है. पार्टी के अनुसार, पंजाब सीएम की तबियत ठीक नहीं होने के कारण वो 17 तारीख़ की बजाए 18 तारीख़ को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
ट्विटर पर वायरल 'द जर्मन टाइम्स' न्यूज़पेपर क्लिपिंग को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "नशे में धुत पंजाब के सीएम भगवंत मान को जर्मनी में विमान से उतारा गया. सोर्स- द जर्मन टाइम्स"
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर इसी न्यूज़पेपर क्लिपिंग को शेयर करते हुए लिखा गया है, "दिल्ली और पंजाब की जनता को बधाई. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चर्चे जर्मनी तक पहुंचे."
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.
क्या बाइक पर बैठे राहुल गांधी की यह तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा की है? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल न्यूज़पेपर क्लिपिंग का ध्यान से विश्लेषण किया. इस दौरान हमने पाया कि भगवंत मान की तस्वीर के नीचे स्पष्ट शब्दों में इस आर्टिकल को सटायर बताया गया है.
इसके अलावा, एक ट्विटर हैंडल @BeingBHK का नाम भी दिया गया है. हम उस ट्विटर हैंडल पर पहुंचे. हमने पाया कि ट्विटर हैंडल के बायो सेक्शन में मीम्स और सटायर का वर्णन किया गया है.
हमने जांच में पाया कि न्यूज़पेपर क्लिपिंग में 'इंडिया नैरेटिव' नाम की वेबसाइट का ज़िक्र किया गया है. इसके बाद हम उस वेबसाइट पर पहुंचे. इस दौरान 18 सितंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक- क्या पंजाब के मुख्यमंत्री को दिल्ली जाने वाली लुफ्थांसा फ्लाइट से फ्रैंकफर्ट में उतारा गया था?
हमने इस आर्टिकल को पढ़ा और पाया कि वायरल 'द जर्मन टाइम्स' न्यूज़पेपर क्लिपिंग में जो आर्टिकल है, उसे संभवतः शब्द दर शब्द 'इंडिया नैरेटिव' के इसी आर्टिकल से लिया गया है.
हम अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए जर्मन टाइम्स की वेबसाइट पहुंचे. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल न्यूज़पेपर क्लिपिंग में छपे आर्टिकल से मेल खाती हो.
इसके बाद, हमने आर्टिकल के ऑथर डेनियल शुत्ज़ के बारे में खोजा. लेकिन 'द जर्मन टाइम्स' के ऑथर लिस्ट में इस नाम का कोई रिपोर्टर नहीं मिला.
हमने पाया कि वायरल 'द जर्मन टाइम्स' न्यूज़पेपर क्लिपिंग को एक न्यूज़पेपर जनरेटर वेबसाइट की मदद से तैयार किया गया है. इस वेबसाइट में किसी न्यूज़पेपर का पेज तैयार करने के लिए न्यूज़पेपर नाम, हैडलाइन, ऑथर, फ़ोटो और आर्टिकल टेक्स्ट को अलग-अलग बॉक्स में भरना होता है. इसके बाद, वेबसाइट न्यूज़पेपर का एक पूरा पन्ना तैयार करके आपके सामने पेश कर देता है.
नहीं, श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य ने राहुल गांधी को आशीर्वाद देने से नहीं किया मना