गौतम गंभीर ने नहीं कहा विराट को रिटायर होना चाहिए, एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि गौतम गंभीर के वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मूल वीडियो में रिटायरमेंट के सवाल पर वह कहते हैं कि यह बहुत ही निजी फैसला है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में विराट कोहली के अच्छे प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर के दो एडिटेड वीडियो वायरल हो रहे हैं.
पहले वीडियो में गौतम किस खिलाड़ी को रिटायर हो जाना चाहिए के सवाल पर विराट कोहली का नाम लेते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में वह विराट कोहली के फॉर्म की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वनडे मेंस वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलेंगे.
बूम ने दोनों वीडियो की जांच की और पाया कि दोनों वीडियो एडिटेड हैं. मूल वीडियो में रिटायर होने के सावल पर गौतम गंभीर विराट कोहली का नाम नहीं लेते हैं, बल्कि कहते हैं कि ''रिटायरमेंट बहुत पर्सनल डिसीजन है."
दूसरे वीडियो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से छेड़छाड़ की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मूल वीडियो में गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर के दो वीडियो वायरल हुए. पहले वीडियो में एंकर पूछती हैं कि किस खिलाड़ी को अब रिटायर हो जाना चाहिए, जिस पर जवाब देते हुए गौतम विराट कोहली का नाम लेते हैं.
फेसबुक जैसे माध्यमों पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि विराट कोहली के बारे में गौतम गंभीर को ऐसा नहीं बोलना चाहिए. (आर्काइव लिंक)
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में गौतम गंभीर पहले विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि "मैं तो कंफर्म बोल रहा हूं, ये दोनों (रोहित और विराट) तो 2027 वर्ल्ड कप में होंगे ही होंगे." (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
पहला वीडियो एडिटेड है
हमें एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 6 मई 2025 का अपलोड किया गया गौतम गंभीर के इस इंटरव्यू का मूल वीडियो मिला.
वीडियो के रैपिड फायर वाले सेगमेंट में 26 मिनट 30 सेकंड पर एंकर पूछती हैं, "किस खिलाड़ी को अब रिटायर हो जाना चाहिए." इसके जवाब को टालते हुए गौतम कहते हैं. 'यह बहुत ही अप्रासंगिक सवाल है. इसी क्रम में वह आगे कहते हैं, "रिटायरमेंट बहुत ही पर्सनल डिसीजन है."
इसके बाद वह एंकर के अगले सवाल पर कि "अगर आप एक दिन के लिए किसी और क्रिकेटर के शरीर में जा सकते थे तो किसको चुनेंगे और क्यों?" इसके जवाब में गौतम विराट कोहली का नाम लेते हैं. हमने पाया कि गलत दावा करने के इरादे से वायरल वीडियो में एडिट कर पर्सनल डिसिजन वाले जवाब को हटा दिया गया है और उसकी जगह केवल विराट कोहली का नाम वाला हिस्सा जोड़ दिया गया है.
दूसरा वीडियो एआई मैन्युपुलेटेड है
हमें टाइम्स ऑफ इंडिया और BCCI की वेबसाइट पर 6 दिसंबर को शेयर की गई गौतम गंभीर की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मूल वीडियो मिला. हमने पाया कि इस वीडियो के विजुअल वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे लेकिन इसमें कहीं भी गौतम गंभीर ने रोहित और विराट को लेकर वायरल वीडियो जैसा कोई बयान नहीं दिया था.
इस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ODI वर्ल्ड कप के संदर्भ में कहा कि 'वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है. सबसे जरूरी यह है कि हम वर्तमान में रहें. और यह भी महत्वपूर्ण है कि जो युवा खिलाड़ी आ रहे हैं वह मिले हुए अवसरों का फायदा उठाएं.'
हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि गौतम गंभीर के होठों के मूवमेंट उनके शब्दों से मैच नहीं हो रहे थे. इससे हमें अंदेशा हुआ कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसकी जांच के लिए हमने इसे एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर चेक किया.
DeepFake-O-Meter के ज्यादातर मॉडल्स ने इसकी आवाज के एआई जनरेटेड होने की संभावना जताई. इसके लिप-सिंक्ड डीपफेक डिटेक्शन मॉडल ने भी इसे 94.9 प्रतिशत फेक बताया, जिसका मतलब था कि वीडियो में एआई की मदद से छेड़छाड़ की गई है.
पुष्टि के लिए हमने आवाज को डीपफेक वॉयस डिटेक्टर टूल Hiya पर भी चेक किया. Hiya ने आवाज को 1/100 का ऑथेंटिसिटी स्कोर दिया, जो इसके डीपफेक होने की संभावना को दिखाता है.


