अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करते पुतिन की तस्वीर एआई जनरेटेड है
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर वास्तविक नहीं है, इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राम मंदिर, अयोध्या में दर्शन करने के दावे से एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पुतिन ने पीएम मोदी के साथ अयोध्या में हिंदू धर्म के आराध्य राम के दर्शन किए. तस्वीर में गर्भ गृह के निकट खड़े पुतिन, पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बनाया गया है. एआई डिटेक्टर टूल ने इसके एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर 2025 को भारत के दौरे पर थे. पुतिन ने पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'वाह! मोदी जी अपने तो राम मंदिर के भी दर्शन करवा दिए पुतिन को वाकई में अगर दिमाग हो तो...' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह तस्वीर वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
पुतिन के शेड्यूल में नहीं था राम मंदिर का दौरा
अपनी जांच में हमें पुतिन के राम मंदिर में जाकर दर्शन करने संबंधी दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से जुड़ा शेड्यूल जारी किया गया था. जिसमें कहीं भी अयोध्या स्थित राम मंदिर का जिक्र नहीं है. दौरे के दौरान पुतिन ने राष्ट्रपति भवन, राजघाट (महात्मा गांधी समाधि स्थल), भारत मंडपम, हैदराबाद हाउस में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
वायरल तस्वीर में दिख रहा गर्भगृह के दरवाजे के निकट का दृश्य गर्भ गृह द्वार के वास्तविक दृश्य से मेल खाता नहीं दिख रहा है.
एआई जनरेटेड है तस्वीर
हमने तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. इसने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9% बताई है.
हमने तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल Sightengine पर भी चेक किया. इसने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99% बताई है.


