अरुणाचल प्रदेश के पास चीन के सैन्य जमावड़े के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा उत्तरी चीन में किए गए एक युद्धाभ्यास का है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पास बड़े पैमाने पर सैन्य जमावड़ा शुरू कर दिया है. इस वीडियो में विभिन्न तरह की सैन्य गतिविधियां दिख रही हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो वास्तव में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की 78वीं ग्रुप आर्मी द्वारा किए गए सैन्य अभ्यास का है. यह अभ्यास नवंबर 2025 में उत्तरी चीन के एक प्रशिक्षण मैदान में आयोजित किया गया था, जिसमें रोबोटिक डॉग्स जैसे नए कॉम्बैट टैक्टिक्स और हाई-टेक इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया गया था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर इसे ब्रेकिंग न्यूज की तरह प्रस्तुत करते हुए यूजर विदेश मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय पर निशाना साध रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के नजदीक बड़े पैमाने पर सैन्य जमावड़ा करना शुरू कर दिया है. (आर्काइव लिंक)
करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में विभिन्न तरह की सैन्य गतिविधियां होती नजर आ रही हैं. इसपर China Global Television Network (CGTN) का वाटरमार्क भी मौजूद है.
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो के साथ किया गया गलत दावा
हमें CGTN Europe के यूट्यूब चैनल पर 13 नवंबर 2025 का अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. मूल वीडियो के साथ स्पष्ट बताया गया था कि यह PLA ग्राउंड फोर्स द्वारा किए गए लाइव-फायर ड्रिल का फुटेज है. CGTN चीन की सरकार द्वारा संचालित एक सरकारी मीडिया आउटलेट है.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की 78वीं ग्रुप आर्मी ने एक लाइव-फायर मिलिट्री ड्रिल किया था, जिसमें लंबी अवधि तक उड़ने वाले ड्रोन, रोबोटिक डॉग्स और अन्य हाई-टेक उपकरणों का इस्तेमाल कर नई युद्ध रणनीतियों का परीक्षण किया गया.
Bastillepost की 10 नवंबर 2025 की रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें इसे PLA के युद्धाभ्यास का ही बताया गया था. इसमें 78वीं ग्रुप आर्मी के सैनिक झाओ गुआंग के हवाले से कहा गया कि अभ्यास के दौरान सैनिकों ने रोबोटिक डॉग्स, ड्रोन जैसे आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर नई रणनीतियों का परीक्षण किया गया. रोबोटिक डॉग्स जो आगे बढ़कर बाधाएं हटाते हैं, इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स कवर देते हैं और ड्रोन ऊपर से निगरानी करते हैं जिससे कि जोखिम कम होता है और अवरोध हटाने की प्रक्रिया तेज हो जाती है.
आधिकारिक सूचना पोर्टल China Military Online पर इसका एक और वीडियो जारी किया गया था, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल शामिल थे. इसके साथ बताया गया कि यह ड्रिल एयर-ग्राउंड जॉइंट ऑपरेशन के एक नए पैटर्न में हुई थी जिसमें मानवयुक्त और मानवरहित उपकरणों के बीच कोऑर्डिनेशन दिखाया गया.
उत्तर और पूर्वोत्तर चीन में PLA की इकाई
PLA की 78वीं ग्रुप आर्मी नॉर्दर्न थिएटर कमांड (NTC) के तहत आती है. यह पूर्वोत्तर चीन के क्षेत्रों को कवर करती है और मंगोलिया, रूस और उत्तर कोरिया के साथ सीमा साझा करती है. इसका मुख्यालय Heilongjiang प्रांत के Harbin में स्थित है.
वहीं अरुणाचल प्रदेश और भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) PLA के वेस्टर्न थिएटर कमांड (WTC) के तहत आती है. चीनी सरकारी मीडिया की रिपोर्टों में कहीं भी वेस्टर्न थिएटर कमांड का उल्लेख नहीं है और न ही यह संकेत दिया गया है कि यह अभ्यास भारत-चीन सीमा के निकट हुआ था.




