पीएम मोदी के लिए जनता से समर्थन मांगते नीतीश कुमार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
बूम की जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो साल 2019 का है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में थी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उन्होंने 2024 के आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो साल 2019 का है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में थी.
19 सेकंड के इस वीडियो में नीतीश कुमार एक भाषण के दौरान लोगों से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनवाने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए पटना में एक बड़ी बैठक बुलाई थी. क़रीब15 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की पटना में बैठक हुई, जहां बीजेपी के ख़िलाफ़ एक साथ चुनाव लड़ने पर विचार-विमर्श हुआ. इस वीडियो को उसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.
ट्विटर और फ़ेसबुक पर वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, “नीतिश जी भी मांगे मोदी सरकार.”
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
अहमदाबाद में छेड़खानी करने वाले युवक की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वीडियो का श्रेय एबीपी न्यूज़ को दिया गया है. इससे हिंट लेकर हमने संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोजबीन की तो वीडियो का फ़ुल वर्ज़न एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 20 अप्रैल 2019 को अपलोड हुआ मिला.
इस वीडियो में नीतीश कुमार केंद्र सरकार की कई स्कीमों का ज़िक्र करते हुए उनके फ़ायदे गिनाते हुए नज़र आते हैं. नीतीश कुमार, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को मिलने वाली सहायता, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को गिनाते हुए दिखाई देते हैं.
इस बीच, वीडियो में 6 मिनट 35 सेकंड की समयावधि पर नीतीश कुमार के भाषण का वही अंश मौजूद है जो वर्तमान में वायरल है.
नीतीश कुमार कहते हैं, “…और आगे हम लोग काम करते रहेंगे. उसके लिए ज़रूरी है कि केंद्र में फिर से माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने. हम आप सब लोगों से अपील करेंगे और मैं क्या अपील करूं? आपका मूड देखकर, आपका मिज़ाज देखकर तो यही लग रहा है कि हर हालत में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाइयेगा.”
वीडियो के डिस्क्रिपशन में बताया गया है कि बिहार के अररिया में एनडीए की रैली हुई, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी भी मौजूद थे. नीतीश कुमार ने अपने भाषण में मोदी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई.
इस रैली के संबंध में हमें इकोनॉमिक टाइम्स की 20 अप्रैल, 2019 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि बिहार के अररिया में लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान पीएम मोदी सहित बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता- जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद रहे.
इसके अलावा, हिंदुस्तान टाइम्स की 19 अप्रैल, 2019 की रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के प्रचार के लिए बीजेपी सहयोगी जेडीयू के उम्मीदवरों के पक्ष में अररिया में 20 अप्रैल को रैली करेंगे.
वहीं, अमर उजाला की रिपोर्ट में बताया गया है कि अररिया में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस में जमकर निशाना साधा. इस दौरान उनके साथ नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
नीतीश कुमार ने 9 अगस्त 2022 को बीजेपी से नाता तोड़ दिया था और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. बाद में, आरजेडी के समर्थन से सरकार बनाकर फिर से मुख्यमंत्री बने थे.
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो तब का है, जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में थे.
अमेरिका में PM मोदी के खिलाफ़ प्रदर्शन का पुराना वीडियो हालिया यात्रा से जोड़कर वायरल