अमेरिका में PM मोदी के खिलाफ़ प्रदर्शन का पुराना वीडियो हालिया यात्रा से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है और इसका पीएम मोदी के हालिया अमेरिका दौरे से कोई सम्बन्ध नहीं है.
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का एक पुराना वीडियो पीएम की हालिया राजकीय यात्रा के बीच फिर से वायरल किया जा रहा है. बूम ने पाया कि वीडियो 2019 का है, जब न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के संबोधन से पहले पीएम मोदी और अनुच्छेद 370 को रद्द करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था.
नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा समाप्त कर चुके हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ दोनों देशों के गहरे संबंधों के बारे में द्विपक्षीय चर्चा की, जिसके बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन और व्हाइट हाउस में एक राजकीय रात्रिभोज में भाग लिया.
इसी संदर्भ में प्रदर्शनकारियों द्वारा पीएम मोदी के पुतले को जूते की माला पहनाकर विरोध जताने का यह वीडियो वायरल है. पुतले पर एक तख्ती भी लटकाई गई है जिस पर लिखा है 'भारतीय आतंकवाद का चेहरा'. इस वीडियो को कांग्रेस के हितेंद्र पिथड़िया ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, "क्या आप अभी भी सोचते हैं कि एक भारतीय पीएम का अमेरिका में भव्य स्वागत हुआ? #ModiInAmerica #ModiNotWelcome।"
फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वीडियो सितंबर 2019 में न्यूयॉर्क के डैग हैमरस्कजॉल्ड प्लाजा के पास पीएम मोदी के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन का है.
हमने फेसबुक पर कीवर्ड की मदद से वीडियो को खोजा और पाया कि कई यूज़र्स ने 2019 में यही वीडियो अपलोड किया था. ( यहां, यहां और यहां देखें )
पीएम मोदी ने सितंबर 2019 में दो प्रमुख कार्यक्रमों के लिए अमेरिका का दौरा किया था. 22 सितंबर को, उन्होंने ह्यूस्टन, टेक्सास में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भाग लिया और 27 सितंबर को, उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सत्र को संबोधित किया. उनकी यात्रा के कारण ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम, जहां 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम आयोजित किया गया और न्यूयॉर्क दोनों जगह पर विरोध प्रदर्शन हुआ था.
हमने न्यूयॉर्क में विरोध प्रदर्शन के बारे में अधिक जानकारी खोजी तो हमें 'स्टैंड विद कश्मीर' का एक सर्कुलर मिला. इसके मुताबिक, ''नरेंद्र मोदी की कश्मीर में जारी नाकेबंदी और मानवाधिकारों के उल्लंघन'' का विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र भवन के पास इकट्ठा होंगे. इससे कुछ महीने पहले ही अगस्त में भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द कर कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म कर दिया था.
इस सर्कुलर में विरोध प्रदर्शन का स्थान 'डैग हैमरस्कजॉल्ड प्लाजा, ईस्ट 47वीं स्ट्रीट, यूएन प्लाजा और दूसरे एवेन्यू, न्यूयॉर्क, एनवाई 10017 के बीच' बताया गया था. इससे संकेत लेते हुए, हमने विरोध स्थल की जियोलोकेशन खोजी और पाया कि ईस्ट 47वीं स्ट्रीट के दृश्य वायरल वीडियो के समान पाए गए.
यहां हमने सड़क के दृश्य और वायरल वीडियो के बीच तुलना की जिसे नीचे देख सकते हैं.