आज़म खान का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल?
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2017 की एक रैली में दिए गए भाषण से क्लिप किया गया है.
सोशल मीडिया पर सपा नेता आज़म खान (Azam Khan) का एक वीडियो ख़ूब वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि 27 महीने जेल में रहने के बाद आज़म खान 'कुछ बदले बदले नज़र आ रहे हैं'.
वायरल वीडियो में आज़म खान कहते हैं 'योगीजी मुग़ल हमारे आदर्श नहीं हैं. हमारे आदर्श राम हैं, हमारे आदर्श कृष्ण जी भी हैं'.
बूम ने पाया ये वीडियो 2017 में आगरा में हुए समाजवादी पार्टी के 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन का है और इस वीडियो के छोटे से भाग को क्रॉप करके वायरल किया जा रहा है.
किसान आत्महत्या की पुरानी तस्वीर आर्मी भर्ती से जोड़कर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Shivam Awasthi ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "27 महीने जेल में रहने के बाद आज़म चचा कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं! "
फ़ेसबुक पर यह वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल है.
मध्यप्रदेश में 'मनचले' की पिटाई का वीडियो फ़र्जी दावे के साथ वायरल
बूम ने वायरल वीडियो में आज़म खान द्वारा बोले गए शब्द की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें साल 2017 में छपी पत्रिका की न्यूज़ रिपोर्ट्स मिली जिसमें यही बयान मौजूद था.
पत्रिका की रिपोर्ट के आनुसार, सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान आगरा में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे. रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए आज़म खान ने ये बातें कही थी. रिपोर्ट के अनुसार आज़म खान ने कहा था 'राम और कृष्ण हमारे आदर्श हैं. मुगल हमारे आदर्श नहीं है. हम बहादुर शाह और सुल्तान टीपू की नस्ल हैं. योगी जी बताएं मोहम्मद पैगम्बर आपके आदर्श हैं कि नहीं'.
इसी जानकारी के साथ हमने और सर्च किया तो हमें यूटयूब पर Samajwadi Party के ऑफिशियल चैनल पर 2017 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो के 15.15 मिनट पर इसी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.
इस असल वीडियो को क्रॉप करके वायरल किया जा रहा है. असल वीडियो में आज़म खान कहते है कि, " योगी जी मुग़ल हमारे आदर्श नहीं है, हमारे आदर्श राम है. हमारे आदर्श कृष्ण जी भी है लेकिन हिन्दुस्तान की दूसरी आबादी आपसे पूछना चाहती है कि मोहम्मद साहब आपके आदर्श है या नहीं है."