मुख्तार अंसारी से मुक्ति दिलाने का अमित शाह का पुराना भाषण हाल का बताकर वायरल
बूम ने पाया कि गृहमंत्री अमित शाह का यह भाषण अप्रैल 2019 का है, जब वह उत्तर प्रदेश के कासंगज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्तार अंसारी से मुक्ति दिलाई है. वीडियो को सोशल मीडिया पर बीते 28 मार्च कोे हुई मुख्तार अंसारी की मौत के बाद का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल 2019 का लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व की समाजवादी पार्टी(SP) और बहुजन समाजवादी पार्टी(BSP) सरकार पर हमलावर थे.
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नेता और माफिया मुख्तार अंसारी की बीते 28 मार्च 2024 कोे हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मुख्तार के परिवार ने उन्हें बांदा जेल में जहर दिए जाने का आरोप लगाया था. वहीं 30 मार्च 2024 को आई शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने की ही वजह बताई गई.
वायरल वीडियो में अमित शाह कहते दिख रहे हैं, "अगर हमने सबसे बड़ा काम कोई किया है तो वो यह है कि हमने निजाम से मुक्ति दिलाई है. निजाम जानते हो क्या है. निजाम (NIZAAM) में एन से मतलब है नसीमुद्दीन सिद्धिकी से मुक्ति भारतीय जनता पार्टी ने दिखाई. आई से मतलब है इमरान मसूद से मुक्ति भारतीय जनता पार्टी से दिलाई. आजम खान से मुक्ति भारतीय जनता पार्टी ने दिलाई, अतीक अहमद से मुक्ति भारतीय जनता पार्टी ने दिलाई और मुख्तार अंसारी से भी मुक्ति भारतीय जनता पार्टी ने दिलाई है."
एक्स यूजर ने वीडियो शेयर कर करते हुए लिखा, 'अमित शाह कह रहे हैं कि मुख्तार अंसारी से मुक्ति भारतीय जनता पार्टी ने दिलाई.'
अमित शाह कह रहे हैं कि मुख्तार अंसारी से मुक्ति भारतीय जनता पार्टी ने दिलाई।
— Mukesh Mohan (@MukeshMohannn) March 30, 2024
क्या ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा, जैसे शाह ने अपने हाथ से अंसारी को ज़हर दिया हो? pic.twitter.com/aNZbaELaRX
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने देखा कि वायरल वीडियो में 5 सेकंड पर ऊपर बांये कोने पर 10 अप्रैल 2019 की दिनांक और जगह कासगंज, उत्तर प्रदेश लिखा हुआ था.
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 2019 का यह वीडियो मिला. इसमें 19 मिनट 27 सेकंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
वीडियो के विवरण में बताया गया कि अमित शाह उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमित शाह एटा कासगंज संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ राजू के समर्थन में रैली कर रहे थे.
दैनिक जागरण की 10 अप्रैल 2019 की न्यूज रिपोर्ट में अमित शाह के इसी भाषण के हवाले से लिखा गया, "मोदी सरकार में सबसे बड़ा काम हुआ भ्रष्टाचार को मिटाने का. अखिलेश माया कहते हैं कि शासन दो और कहते हैं कि सरकार की तुलना कर लो. भाजपा अध्यक्ष बोले कि हमने निजाम से मुक्ति दिलाई. निजाम यानी निजामुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से मुक्ति भाजपा सरकार में ही मिली है. अगर वो आए तो जनता स्वयं सोच ले."
अमर उजाला की रिपोर्ट में भी अमित शाह की इस जनसभा के बारे में पढ़ा जा सकता है.