अखिलेश यादव ने नहीं कही गाय का सेवन करने की बात, वायरल वीडियो क्रॉप्ड है
बूम ने जांच में पाया कि मूल वीडियो में अखिलेश यादव गाय से प्राप्त होने वाली वस्तुओं के सेवन की बात कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव अपने वीडियो में लोगों को गाय का सेवन करने की सलाह दे रह हैं.
वायरल वीडियो में अखिलेश यादव कह रहे हैं, "Cow की और चीजों का सेवन करें, हमें कोई आपत्ति नहीं है."
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है, जिसे संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर किया है, जिस पर लिखा है, " गाय का सेवन करें : अखिलेश यादव. इसका सर्वनाश निश्चित है." आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वीडियो को देखने पर यह प्रेसवार्ता का वीडियो लग रहा है. कीफ्रेम सर्च करने पर हमें मीडिया आउटलेट भारत समाचार के एक्स अकाउंट पर 15 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जो एक ही प्रेसवार्ता का प्रतीत हो रहा है.
तारीख की हिंट मिलने पर हमने संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया. सर्च के दौरान हमें लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर प्रेस वार्ता का लाइव वीडियो मिला. अखिलेश यादव ने 15 अक्टूबर 2025 को यह प्रेसवार्ता की थी.
क्रॉप्ड है वीडियो
प्रेस वार्ता के दौरान एक रिपोर्टर यूपी सरकार की पहल गौ पर्यटन के बारे में पूछता है, इसके जवाब में अखिलेश यादव आवारा पशुओं मुख्यतः भेड़ियों और सांड के हमलों से होने वाली मौत के ऊपर सवाल उठाते हैं. वह आवारा पशुओं के हमलों की 43 घटनाओं का जिक्र करते हैं.
संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा वीडियो
इसके बाद वह कहते हैं, "सांड से रिश्ता क्या है Cow का, Cow का टूरिज्म कराएं, Cow की सेवा करें, Cow की पूजा करें, Cow की और चीजों का सेवन करें, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कम से कम उत्तर प्रदेश को सांड से तो बचाओ, सांड सरकार हटे." इसके बाद वह आवारा पशुओं के हमलों में जान गंवाने वाले लोगों की बात कर रहे हैं.




