लखनऊ में अखिलेश यादव की मूर्ति निर्माण के दावे से AI generated तस्वीर वायरल
AI डिटेक्टर टूल्स ने वायरल तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है.

सोशल मीडिया पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिमा का निर्माण होने के दावे से एक तस्वीर वायरल है. वायरल तस्वीर में अखिलेश यादव की एक निर्माणाधीन मूर्ति की तस्वीर को दिखाया गया है.
बूम ने जांच में पाया कि लखनऊ में अखिलेश यादव की मूर्ति का निर्माण होने के दावे से वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "लखनऊ में बन रही है PDA जननायक की भव्य प्रतिमा." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
अखिलेश की मूर्ति निर्माण के संबंध में नहीं कोई सूचना
अपनी जांच में हमें लखनऊ में अखिलेश यादव की मूर्ति के निर्माण के संबंध में कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके अलावा तस्वीर के बैकग्राउंड में दिख रहे विज्ञापन फ्लेक्स पर लिखी भाषा उत्तर प्रदेश की किसी भाषा या लिपि से मिलती-जुलती नहीं है. मूर्ति को सपोर्ट देने के लिए बनाई गई संरचना पर निर्माण मजदूर बेहद अप्राकृतिक ढंग से खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
एआई डिटेक्शन टूल ने तस्वीर को एआई जनरेटेड बताया
हमने वायरल तस्वीर को एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर चेक किया. टूल ने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 89.3% बताई है.
हमने वायरल तस्वीर को एआई डिटेक्शन टूल isgen.ai पर भी चेक किया. इसने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 100% बताई है.


