हॉस्पिटल में दिलीप कुमार के आख़िरी वीडियो के नाम से वायरल क्लिप का सच क्या है?
सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार का हॉस्पिटल में इलाज कराते एक वीडियो वायरल है. दावा है कि वो दिलीप कुमार का आख़िरी वीडियो है.
बॉलीवुड सिनेमा में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में 7 जुलाई 2021 को मुंबई में निधन हो गया. दिलीप कुमार बॉलीवुड फ़िल्मों के मशहूर अदाकार थे जिन्हें मेथड एक्टिंग का गुरू कहा जाता था. उन्होंने देवदास (1955),नया दौर (1957), मुग़ल-ए-आज़म (1957),गंगा जमुना (1961) और क्रांति (1981) जैसी बेहतरीन फ़िल्मों में बतौर अभिनेता अपने अभिनय की छाप दर्शकों के दिलों में छोड़ी.
उत्तर प्रदेश के लोदीपुर से जोड़कर वायरल इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है
दिलीप कुमार की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ सी आ गई. लेकिन इसी बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके साथ ये दावा किया गया कि वो मृत्यु से पहले हॉस्पिटल में दिलीप कुमार का उनकी पत्नी सायरा बानो के साथ आख़िरी वीडियो है. वीडियो में दिलीप कुमार हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं और बग़ल में उनकी पत्नी सायरा बानो भी खड़ी हैं. वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया कि ' दिलीप कुमार और उनकी पत्नी का हॉस्पिटल में आख़िरी वीडियो कितना सुंदर दृश्य है'
वायरल वीडियो की क्लिप यहाँ यहाँ यहाँ देखें
नवीनीकरण के बाद ऐसा दिखता है विश्वनाथ मंदिर? वायरल वीडियो का सच
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये इस वीडियो को कीफ्रेम में तोड़कर उसकी रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च में हमें साल 2013 के NDTV और Indian Express में छपे दो आर्टिकल मिले जिनमें हूबहू इसी वीडियो के स्क्रीनशॉट का प्रयोग किया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक़ वीडियो 15 सितंबर 2013 को उस वक्त बनाया गया था जब दिलीप कुमार को स्वास्थ्य कारणों के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वायरल तस्वीर में हॉस्पिटल में चेन से बँधे बुज़ुर्ग फ़ादर स्टेन स्वामी नहीं हैं
बिल्कुल यही वीडियो दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी 22 सितंबर 2013 को पोस्ट किया गया था जिसमें कैप्शन था ' कल से हॉस्पिटल में आराम कर रहा हूँ आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं का शुक्रिया'
दिलीप कुमार को बाद में 26 सितंबर 2013 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया था जब उनकी सेहत में सुधार हुआ.