आप गुजरात नाम के पैरोडी अकाउंट से भगवंत मान को लेकर किया गया फ़र्ज़ी दावा
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर किया गया यह फ़र्ज़ी दावा एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है.
सोशल मीडिया पर "आप गुजरात" नाम से बने एक कथित ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवरात्रि के दौरान निर्जला उपवास रखने का निर्णय लिया है. इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को भगवंत मान के ऊपर तंज कसते हुए भी शेयर किया जा रहा है.
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में AAP Gujarat नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया ट्वीट मौजूद है. ट्वीट में भगवंत मान की तस्वीर और एक कैप्शन भी शामिल है. कैप्शन में लिखा हुआ है "पंजाब के CM भगवंत मान ने आज माताजी के दर्शन किये और तय किया है की नवरात्रि के 9 दिनों तक पानी को भी हाथ नहीं लगाएंगे और निर्जला उपवास करेंगे".
रामपुर के मदरसों-मस्जिदों पर हिंदुस्तान, एनबीटी की ये रिपोर्ट भ्रामक है
गौरतलब है कि वायरल स्क्रीनशॉट को उस ताजा विवाद के बाद शेयर किया जा रहा है, जब विपक्षी नेताओं ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया था कि भगवंत मान को बीते दिनों जर्मनी से भारत आते हुए प्लेन से नीचे उतार दिया गया था. क्योंकि वे काफ़ी नशे में थे. हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया था.
बूम ने इसी कथित विवाद से जोड़कर शेयर किए जा रहे 'द जर्मन टाइम्स' के सटायर पीस का फ़ैक्ट चेक भी किया है. हमने अपनी जांच में पाया था कि यह आर्टिकल एक न्यूज़पेपर जेनरेटर वेबसाइट की मदद से तैयार किया गया है.
न्यूज़ वेबसाइट लोकमत हिंदी ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट से वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर किया है.
फ़ेसबुक पर वायरल स्क्रीनशॉट को भगवंत मान के पुराने नशे की आदत से जोड़कर भी शेयर किया जा रहा है.
वायरल स्क्रीनशॉट से जुड़े फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसमें दिख रहे ट्विटर हैंडल को सर्च किया तो हमें वह ट्विटर हैंडल मिला. साथ ही हमें वह ट्वीट भी मिला, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्वीट को 26 सितंबर 2022 को ट्वीट किया गया था.
इस दौरान हमने यह भी पाया कि उस ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल में साफ़ साफ़ लिखा हुआ है कि यह आम आदमी पार्टी के गुजरात यूनिट का पैरोडी अकाउंट है. हमने इस ट्विटर अकाउंट का वास्वतिक आप गुजरात के ट्विटर अकाउंट से भी मिलान किया तो हमें कई तरह के अंतर देखने को मिले. जिसे आप नीचे मौजूद फ़ोटो से समझ सकते हैं.
जांच के दौरान हमने आप गुजरात और आप पंजाब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भी खंगाला. हमने पाया कि दोनों ही ट्विटर अकाउंट से उनके क्षेत्रीय भाषाओं जैसे गुजरात ईकाई वाले ट्विटर हैंडल से गुजराती व पंजाब ईकाई वाले ट्विटर हैंडल से पंजाबी में ही अधिकतर ट्वीट किए जाते हैं. दोनों ही ट्विटर अकाउंट पर काफ़ी कम ट्वीट हिंदी में मौजूद हैं.
हमने इस दौरान यह भी पता लगाया कि क्या वास्तव में आप गुजरात के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस तरह का ट्वीट किया गया है. लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला. चूंकि 26 सितंबर से ही नवरात्रि की शुरुआत हुई है इसलिए हमने 25 सितंबर 2022 से लेकर अभी तक के सारे ट्वीट खंगाले लेकिन ऐसा कोई ट्वीट मौजूद नहीं था.
हमने भगवंत मान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और आप पंजाब के ट्विटर अकाउंट को भी खंगाला. लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला जो वायरल दावे से मेल खाता हो.
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने यह भी पता लगाने की कोशिश की, कि क्या भगवंत मान इस नवरात्रि के दौरान निर्जला उपवास रख रहे हैं. हमने इस दौरान भगवंत नाम के बीते दो दिनों के कार्यक्रम के वीडियोज देखना शुरू किया. तो हमें 28 सितंबर को भगत सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम का वीडियो मिला, जिसके अंतिम हिस्से में भगवंत मान स्टेज पर रखे कुछ चीजों को खाते दिख रहे हैं.
इसलिए हमारी जांच से यह साबित होता है कि भगवंत मान के निर्जला उपवास रखने वाला दावा फ़र्ज़ी है और इसे एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है.
दलवीर भंडारी को ICJ का मुख्य न्यायाधीश चुने जाने का फ़र्ज़ी दावा वायरल