पाकिस्तान का वीडियो नेपाल में मस्जिद गिराए जाने के दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के सियालकोट जिले के डस्का का है जहां पुनर्निर्माण के लिए एक मस्जिद के कुछ हिस्सों को गिराया गया था.

सोशल मीडिया पर नेपाल के धनुषा के सुखवा में बुलडोजर से मस्जिद को गिराए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक बुलडोजर द्वारा एक मस्जिद जैसी दिख रही इमारत को गिराते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डस्का नगर का है, जहां जनवरी के पहले सप्ताह में एक मस्जिद के कुछ हिस्सों को बुलडोजर के द्वारा गिरा दिया गया था.
नेपाल में बीते सप्ताह टिकटॉक पर कथित धार्मिक रूप से आपत्तिजनक पोस्ट के बाद माहौल बिगड़ गया था. कमला नगर पालिका के सखुवा मारन इलाके में लोगों ने एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर दी, जिससे सांप्रदायिक तनाव और बढ़ गया, लोग सड़कों पर उतर आए. इसी घटना से जोड़कर वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक पेज से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "नेपाल में धनुषा के सखुवा में मस्जिद स्वाहा." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
पाकिस्तान का वीडियो
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मीडिया आउटलेट Ek Pakistan द्वारा 4 जनवरी 2026 को शेयर किया वीडियो मिला. कैप्शन और वीडियो पर दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डस्का का है.
वीडियो को पाकिस्तान आधारित कई सोशल मीडिया अकाउंट से उर्दू कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें पाकिस्तान के मीडिया आउटलेट UrduPoint.com की 7 जनवरी 2026 की वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के टाइटल में बताया गया है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान डस्का में ऐतिहासिक नूर मस्जिद को गिरा दिया गया, जिससे लोगों में गुस्सा है. डस्का पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट जिले में एक नगर है.
डस्का में नूर मस्जिद पर चला था बुलडोजर
संबंधित उर्दू कीवर्ड से एक्स पर सर्च करने पर हमें वीडियो के संबंध में सियालकोट पुलिस द्वारा एक्स पर दी गई जानकारी भी मिली. पुलिस के अनुसार, जिला प्रशासन डस्का में कॉलेज रोड पर नूर मस्जिद के कुछ हिस्सों का फिर से निर्माण कर रहा है. प्रशासन के एक फ्लेक्स बैनर पर लिखा है, "इस मस्जिद को दोबारा बनाने के लिए तोड़ा जा रहा है." पोस्ट में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के नकारात्मक प्रोपेगेंडा पर ध्यान न दें, जिससे देश में शांति भंग हो सकती है या धार्मिक नफरत फैल सकती है.




