हिंदी पत्रकारिता दिवस: जानिए हिंदी पत्रकारिता के उगते सूरज के बारे में
उदन्त मार्तण्ड हिंदी पत्रकारिता से जुड़ा एक बहुत महत्वपूर्ण नाम है. आइये जानते हैं इसके और हिंदी पत्रकारिता के 195 साल के सफ़र के बारे में.
आज, यानी कि मई 30 को हर साल हिंदी पत्रकारिता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. ऐसी क्या ख़ास बात है आज की तारीख़ में?
वर्ष 1826 में दरअसल आज ही के दिन हिंदी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ था. 'उदन्त मार्तण्ड' नाम का ये समाचार पत्र पं. जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता (अब कोलकाता) से शुरू किया था. और तब से लेकर आज तक हिंदी पत्रकारिता ने एक बहुत लंबा सफ़र तय किया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन लगवाने में फ़र्जीवाड़ा किया? फ़ैक्ट चेक
पेशे से वकील, कानपुर के रहने वाले जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी भाषी लोगों तक ख़बरें पहुंचाने के लिए 'उदन्त मार्तण्ड' की शुरुआत की थी. यह एक साप्ताहिक अखबार था जो हर मंगलवार को आता था.
'उदन्त मार्तण्ड' का अर्थ है 'उगता सूर्य.' अखबार ने कार्य भी कुछ ऐसा ही किया था. उस समय भारत में ब्रिटिश शासन था. भारतवासियों के लिए अपने हक की बात करना मुश्किल हो गया था. तब इस समाचार पत्र ने अंग्रेज़ों के विरोध में, भारवासियों की आवाज़ उठाने का काम किया था.
हालांकि कलकत्ता में (अब कोलकाता), जो उस समय परतंत्र भारत की राजधानी थी, ज़्यादा हिंदी भाषी पाठक नहीं थे. इसी कारण से अखबार को डाक द्वारा हिंदी भाषी क्षेत्रो तक भेजना पड़ता था. चूँकि डाक दरों में ब्रिटिश हुकूमत ने कोई रियायत नहीं की थी, ये प्रयोग बहुत महंगा सिद्ध हो रहा था.
अंततः आर्थिक तंगी के कारण अख़बार का प्रकाशन 19 दिसंबर 1827 को बंद करना पड़ा.
क्या दिल्ली सरकार ने सिर्फ़ मुस्लिम डॉक्टर को ही एक करोड़ का मुआवज़ा दिया है?
जबकि आज हिंदी पत्रकारिता का महत्व और दर्ज़ा दोनों ही काफ़ी ऊपर है मगर एक दौर ऐसा भी था जब हिंदी भाषा की पत्रकारिता के उगते सूरज पर आर्थिक तंगी का ग्रहण लग गया था.
सोशल मीडिया ने कैसे मनाया आज का दिन
ट्विटर पर कई लोगों ने आज पत्रकारों को Hindi Journalism Day की शुभकामनाएँ दी
सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) May 30, 2021
कोरोना विपत्ति में भी अग्रिम कतार में रहकर देशवासियों की सेवा कर रहे मीडिया जगत को मेरा सलाम। स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता से लोकतंत्र व आम भरोसे को मज़बूती मिलती है। #HindiJournalismDay
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कलम के सच्चे सिपाहियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। देश व समाज निर्माण में हिन्दी पत्रकारिता का अभूतपूर्व योगदान रहा है।#HindiJournalismDay pic.twitter.com/ObVioANjTH
— Richa Pandey Mishra (@richapandey) May 30, 2021
#HindiJournalismDay celebrated on 30 May each year as on this day the first Hindi newspaper of Udant Martand was edited and published in 1826. Journalism has an important contribution in making society aware and empowering. Best wishes to all journalists on the occasion. pic.twitter.com/nWyqoK3Ha1
— Harshavardhan Muppavarapu (@vardhan08) May 30, 2021
क्या बुर्क़ा पहने महिलाएं मुफ़्त में राशन के लिए कतार में खड़ी हैं? फ़ैक्ट चेक