पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीरों के साथ टेलीविजन स्क्रीन पर एक वृद्ध महिला को रोते हुए दिखाने वाली दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक झूठी कहानी के साथ वायरल की जा रही हैं। कहा जा रहा है की वह महिला भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की मां है।
तस्वीरें 28 फरवरी, 2019 को सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुई थी । इमरान खान ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान की हिरासत में भारतीय वायु सेना के पायलट वर्थमान को अमन के पैगाम के रूप में वापस भेजा जायेगा।
(पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को देखने के लिए यहां क्लिक करें)
उन्हीं तस्वीरों को हिंदी में एक कैप्शन के साथ भी शेयर किया गया था जिसका अनुवाद है की अभिनंदन की मां ने अपने दिल की गहराइयों से इमरान खान को धन्यवाद दिया था। जय हिंद भारत 'पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इन तस्वीरों को ट्वीट भी किया गया है।
Emotions Of Indian Pilot Abhinandan's Mother, after
— §umaya khan❤ (@pathan_sumaya) February 28, 2019
Imran Khan Released ❤️ #WelcomeBackAbhinandan
Thank you @ImranKhanPTI @asadowaisi pic.twitter.com/vgVuWUqdKX
फैक्टचेक
इमरान खान द्वारा पाकिस्तान की संसद में घोषणा किए जाने के एक दिन बाद कि अभिनंदन को रिहा कर दिया जाएगा, उनके माता-पिता सेवानिवृत्त एयर मार्शल एस वर्थमान और डॉ. शोभा वर्थमान चेन्नई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुए थे ।
वर्थमान के माँ बाप को पहचान लेने के बाद उसी उड़ान पर जाने वाले यात्रियों ने तालियाँ बजानी शुरू कर दीं और उनके बाहर जाने के लिए रास्ता बना दिया था । उस पल को कैप्चर करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
A pilot friend sent a better version. #WelcomeHomeAbhinandan. 👏 pic.twitter.com/tj0U2z4jMh
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) March 1, 2019
वीडियो से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीरों में दिख रही महिला डॉ. शोभा वर्थमान नहीं है।
तब से कई न्यूज़ आउटलेट ने डॉ. शोभा वर्थमान की रिपोर्ट की है जिन्होंने युद्धग्रस्त देशों में डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के साथ काम किया है।
A pilot friend sent a better version. #WelcomeHomeAbhinandan. 👏 pic.twitter.com/tj0U2z4jMh
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) March 1, 2019
#IndiasHeroReturns | Wing Commander #Abhinandan's mother is no less of a hero who has dedicated her life to the greater good. A part of Doctors without Borders, she served in various conflict zones.
— Mirror Now (@MirrorNow) March 2, 2019
Here is Dr #ShobhaVarthaman's story pic.twitter.com/2tCBRk7wvE
बूम ने इन तस्वीरों का विश्लेषण किया और पाया कि इस तस्वीर में दिखाई दे रहा चैनल लोगो पाकिस्तान के जियोटीवी का है। उर्दू में टिकर - अन्य देशों के मुसलमान इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है - लिखा हुआ साफ़ प्रतीत होता है।
हमने वायरल फोटो पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया की पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा 2018 में यह फ़ोटो अपलोड किया गया था |
جب ایسی ماؤں کی دعائیں ساتھ ہوں
— Mustajab Baloch (@MustajabBaloch) November 19, 2018
تو خان کا کوئی کچھ نہیں بگاڑ سکتا
عمـــــــــــــران خان زندہ باد pic.twitter.com/enBKe9gxll