राहुल गाँधी के झुंझुनू में दिए गए भाषण का एक क्लिप ज़ोर-शोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | चार (4) दिसंबर को राजस्थान के झुंझुनू में जनता को सम्बोद्धित करते हुए राहुल गाँधी ने अपने भाषण के दौरान कहा:
अशोक गेहलोत जी ने यहां (झुंझुनू) पर कुम्भकरण लिफ्ट योजना का पैसा दिया था | राहुल गाँधी के इसी बयान ने फ़िलहाल सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है | फ़ेसबुक पर ये क्लिप्पड वीडियो भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने वाले कई पेजों से धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है | ट्विटर पर भी कई भाजपा नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया है | आपको बता दे की जिस परियोजना की चर्चा राहुल गाँधी अपने भाषण में कर रहे हैं उसका नाम दरअसल कुम्भा राम लिफ्ट कैनाल परियोजना है जो वर्ष 2013 में शुरू किया गया था जिसके तहत झुंझुनू के लोगो के पेयजल संकट के समस्या को सुलझाया जाएगा | चौधरी कुम्भा राम आर्या, जिनके नाम पर इस परियोजना का नाम रखा गया है, कभी कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे |
क्या है वीडियो का सच ? आपको बता दें की इस वीडियो के साथ किसी प्रकार की छेड़-छाड़ नहीं की गयी है | यह वीडियो असली है और आप राहुल गाँधी को भाषण के अंतिम चरण में ये वाक्य बोलते हुए सुन सकते हैं |
Full View हालांकि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब राहुल के भाषण के वीडियोज़ क्लिप कर के गलत सन्दर्भ में वायरल किये गए हैं मगर इस बार कांग्रेस प्रमुख से वाकई में बोलने में चूक हुई है | गौरतलब बात ये है की राहुल से ऐसी चूक भी कोई पहली बार नहीं हुई है | इससे पहले उन्होंने अपनी भाषणों में लोगों के नाम का गलत उच्चारण किया है | राजस्थान में फ़िलहाल चुनावी हवा चल रही है और राज्य सात (7) दिसंबर को अपना नया नेता तय करेगी | ऐसे में राहुल गांधी के इस भाषण ने भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पर वार करने के लिए ख़ासा असलहा दे दिया है |
Social tamasha,
CyberSipahi,
We Support Narendra Modi कुछ फ़ेसबुक पेज हैं जहां से इस क्लिपिंग को प्रमुखता से शेयर किया गया है | ट्विटर पर भी इसे कई ऑफिशियल हैंडल्स से ट्वीट किया गया है |