एक्सप्लेनर्स

गूगल की विश्वभर में कई सेवाएं ठप

यूरोप, एशिया एवं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में यह आउटेज देखा गया है ।

By - Saket Tiwari | 14 Dec 2020 6:46 PM IST

गूगल की विश्वभर में कई सेवाएं ठप

विश्वभर में गूगल अचानक बंद पड़ गया है । यूज़र्स गूगल की कई सेवाएं जैसे गूगल ड्राइव, एवं जीमेल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं । गूगल सर्च अब भी चालू है ।

इस तरह के आउटेज पर नज़र रखने वाली एक वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार यह आउटेज यूरोप, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, भारत और दक्षिण-पूर्वी एशिया में देखा गया है । यह फक्शन डेस्कटॉप वर्शन में बंद है । हालांकि एंड्राइड एवम आई.फ़ोन में अब भी सेवाएं चालू हैं ।

इस लेख को लिखने के वक़्त गूगल वर्कस्पेस स्टेटस डैशबोर्ड बताता है कि गूगल की सारी सेवाएं बंद हैं ।

इसपर गूगल की आधिकारिक घोषणा आना अब भी बाकी है |

यह एक डेवलपिंग स्टोरी है ।

Tags:

Related Stories