उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक फेक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें लिखा है, "बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे, एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे. अब तय कर लो कटना है या फिर काटना है."
यूजर इसे योगी आदित्यनाथ का बयान मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि योगी आदित्यनाथ के नाम से वायरल यह एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट फर्जी है.
एक्स पर एक यूजर ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'बाबा तो हर एक बॉल पर छक्का मार के भारत द्रोहियों का लंका दहन कर रहे हैं.'
बाबा तो हर एक बाल पर छक्का मार के भारतद्रोहियों का लंका दहन कर रहे है
— 🕉️🇮🇳Sunil नवले (#Modi ka Parivar)🇮🇳🕉️ (@madatnis) November 14, 2024
😍😍🚩🚩🚩😍😍 pic.twitter.com/elJHUQJd47
फेसबुक पर भी यह स्क्रीनशॉट वायरल है.
फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के नाम पर वायरल 'बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे' के पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल है. बूम की जांच में यह फर्जी पाया गया.
बूम ने देखा कि वायरल एक्स पोस्ट में 12 नवंबर 2024 की तारीख लिखी है. हमने दावे की पड़ताल के लिए योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल को चेक किया लेकिन वहां 12 नवंबर 2024 का ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला. हमने डिलीट वेबपेज स्टोर करने वाली साइट Web Archive और Archive.is पर भी इसे चेक किया लेकिन वहां भी हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला.
इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट में made with Pikaso.me का वाटरमार्क लगा हुआ है, संभवतः इसे इसी वेबसाइट से एडिट किया गया है.
हमने संबंधित कीवर्ड्स से मीडिया रिपोर्ट भी सर्चं की. कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान योगी का एक बयान "बंटोगे तो कटोगे" खूब चर्चा में रहा, हालांकि उन्होंने कश्मीर का जिक्र नहीं किया था. उनका यह बयान यूपी उपचुनाव के अलावा हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में भी सुनाई दे रहा है.
नवभारत टाइम्स की 26 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "हमें बांग्लादेश से सबक सीखना चाहिए, हमें बंटना नही है. हम अगर बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे."
हाल ही में योगी ने महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली के दौरान भी यह बयान दिया था जिसका विपक्ष के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी के सहयोगी अजित पवार और अशोक चव्हाण ने विरोध किया था. खुद महाराष्ट्र के उप सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इसे लेकर सफाई दी. गौरतलब है कि 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र की सभी सीटों के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है.