Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • फैक्ट चेक: तस्वीर में अखिलेश यादव...
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह नहीं हैं

बूम ने पाया कि तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे शख्स पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह नहीं हैं, बल्कि एक बिजनेसमैन आशीष सराफ हैं, जो फेकोर (Facor) ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ हैं.

By -  Rohit Kumar
Published -  2 May 2025 10:27 AM
  • Listen to this Article
    Akhilesh Yadav viral pic with Ashish Sarraf shared as pakistani MP Saifullah
    CLAIMतस्वीर में अखिलेश यादव के साथ दिख रहे शख्स पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह हैं.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि यह दावा गलत हैं. तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे शख्स बिजनेसमैन आशीष सराफ हैं. आशीष सराफ फेकोर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ हैं.

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में उनके साथ नजर आ रहा शख्स पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह है.

    बूम ने पाया कि तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे शख्स एक बिजनेसमैन आशीष सराफ हैं. आशीष सराफ फेकोर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ हैं. वह नई दिल्ली, लंदन और सिंगापुर में रहते हैं.

    गौरतलब है कि पहलगाम में आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. इसी बीच पाकिस्तान की संसद के उच्च सदन (सीनेट) में पीटीआई पार्टी से सदस्य सैफुल्लाह अब्रू ने सीनेट में एक चर्चा के दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी का ज्रिक किया कि पूरी इंडिया की अपोजिशन पहलगाम हमले की मजम्मत (विरोध) कर रही है. कोई भी मोदी का साथ नहीं दे रहा. सभी विरोध कर रहे हैं.

    इसी संदर्भ में अखिलेश यादव की यह तस्वीर इस गलत दावे से वायरल है कि अखिलेश यादव सैफुल्लाह अब्रू के साथ दिखाई दे हे हैं.

    भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस तस्वीर को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'संसद के बजट सत्र के दौरान भी लंदन में जश्न मनाते रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी के लिए बड़ी खुशखबरी, पाकिस्तान की संसद में सांसद सैफुल्लाह ने कल पाकिस्तान के पक्ष में दिए उनके बयान पर खुशी का इजहार किया, अखिलेश यादव जी के भारत विरोधी बयान पर पाकिस्तान में खुशी की लहर, अगला चुनाव लगता है कि समाजवादी पार्टी मुखिया इस्लामाबाद से लड़ेंगे?’


    (आर्काइव लिंक)

    एक्स पर एक यूजर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के सदस्य सैफुल्लाह अब्रू के सीनेट में बोलते हुए की एक वीडियो क्लिप के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए यही दावा किया.

    अखिलेश यादव जी यह आपका प्रिय दोस्त सैफुल्लाह है जो पाकिस्तान का सांसद है

    आप लंदन में इससे मिलते भी थे इसके घर जाकर आप बोटी भी चबाते थे

    और सुना है कि आपकी बेटी लंदन में पढ़ती थी तो यह हर तरह से एडमिशन में मदद भी किया था क्योंकि यह ब्रिटिश सिटीजन भी है क्योकि पाकिस्तान में… pic.twitter.com/lTdLpmHjGs

    — 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 30, 2025

    (आर्काइव लिंक)

    फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लंदन में जश्न मना रहा था गद्दार टोंटी चोर, पाकिस्तानी सैफुल्लाह के साथ. पाकिस्तान की संसद में सांसद सैफुल्लाह ने कल पाकिस्तान के पक्ष में दिए उसके बयान पर खुशी का इजहार की.'


    (आर्काइव लिंक)


    यह भी पढ़ें -मीडिया आउटलेट ने पाकिस्तानी सेना में सामूहिक इस्तीफे के दावे वाले फेक लेटर दिखाए


    फैक्ट चेक

    बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इस वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो हमें आशीष सराफ नाम के एक शख्स की वेबसाइट पर यह तस्वीर मिली.



    वेबसाइट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित कई जाने-माने भारतीय नेताओं के साथ भी आशीष सराफ की तस्वीरें हैं.



    वेबसाइट पर आशीष सराफ के बारे में बताया गया कि वह वर्तमान में एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेडिंग फर्म फेकोर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ हैं. उनका जन्म 1965 में भारत के नागपुर में हुआ था. वह वर्तमान में नई दिल्ली, लंदन और सिंगापुर में रहते हैं.



    एनडीटीवी और द हिंदू की रिपोर्ट में भी आशीष सराफ को देखा जा सकता है.

    समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स हैंडल ने भी एक पोस्ट कर ने इस दावे का खंडन करते हुए लिखा कि निशिकांत दुबे जी आप जिसे कथित सैफुल्लाह बता रहे हैं वो एक शरीफ, बेहतरीन और अच्छे इंसान आशीष सर्राफ जी हैं.


    यह भी पढ़ें -पहलगाम हमले में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी के दावे से पुराना वीडियो वायरल


    Tags

    PakistanPahalgam Terrorist Attack
    Read Full Article
    Claim :   तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ दिख रहे शख्स पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह हैं.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!