एक व्यक्ति पर बाघ के हमला कर देने का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के बाहर बैठे एक पर शख्स पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है और वीडियो वास्तविक नहीं है बल्कि एआई जनरेटेड है. चन्द्रपुर के जिला सूचना कार्यालय ने वीडियो को फर्जी बताया. एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन ने भी वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बड़ी डरावनी CCTV फुटेज है ब्रह्मपुरी फारेस्ट गेस्ट हाउस चंद्रपुर जनपद महाराष्ट्र. जंगली जानवरों से हर पल बेहद सतर्क रहना चाहिए.'
फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स भी इसे चंद्रपुर में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के बाहर बैठे एक शख्स पर बाघ के हमला करने के दावे से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
पड़ताल में क्या मिला:
घटना की पुष्टि वाली कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह दावा किया गया हो कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में बाघ ने हमला किया है.
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें इसमें कुछ सामान्य सी विसंगतियां नजर आईं, जैसे कि - बाघ के तेजी से आने पर भी जमीन पर पड़े पत्तों का लगभग न हिलना और बाघ के हमला करने पर व्यक्ति के भागने के बजाय उसी और दौड़ना.
हमने एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर इस वीडियो को चेक किया. इसके मुताबिक यह वीडियो 93 प्रतिशक तक एआई जनरेटेड है.
चन्द्रपुर जिला सूचना कार्यालय ने वीडियो को फर्जी बताया
चन्द्रपुर जिला सूचना कार्यालय ने भी एक्स हैंडल पर पोस्ट कर ब्रह्मपुरी वन प्रभाग के हवाले से बताया कि वन विश्राम गृह में एक बाघ द्वारा व्यक्ति पर हमला करने का वीडियो फर्जी है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.
ब्रम्हपुरीत वाघाच्या हल्ल्याचा व्हिडीओ बनावट
— DISTRICT INFORMATION OFFICE, CHANDRAPUR (@InfoChandrapur) November 7, 2025
➡️ब्रम्हपुरी वनविभागातील वनविश्रामगृह येथे एका इसमावर वाघाच्या हल्ल्याचा व्हिडीओ बनावट असून सदर व्हिडीओ कृत्रिम बुद्धिमत्तेच्या (Artificial Intelligence - AI) साहाय्याने तयार केला आहे.
More information⬇️https://t.co/xXQg9woqRk pic.twitter.com/IDnFg9Kilb
जिला सूचना कार्यालय ने अपने ब्लॉग में कहा कि हाल के दिनों में ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो फर्जी है.
नवभारत टाइम्स की 28 अक्टूबर 2025 की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हाल ही चंद्रपुर जिले में बाघों के हमलों से दहशत का माहौल है. जिले में 19 से 26 अक्टूबर के बीच आठ दिनों में चार लोगों की मौत हो गई.
रिपोर्ट में बताया गया कि जिले में पिछले एक साल में बाघ के हमलों के कारण 33 लोगों की मौत हो गई है. इस सफ्ताह 5 नवंबर 2025 को भी चंद्रपुर में बाघ के हमले से एक किसान की मौत हो गई थी.


