सोशल मीडिया पर बाघ द्वारा एक बाइक सवार पर हमला करने के दावे से वीडियो वायरल है. इसमें बाघ को एक बाइक सवार पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के अलग-अलग दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो एआई जनरेटेड है, एआई डिटेक्टर टूल वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि करते हैं.
अमर उजाला की 12 जनवरी 2026 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में 1 से 12 जनवरी के बीच बाघ और तेंदुए के हमलों में 5 लोगों की जान गई है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "मध्य प्रदेश के माधव टाइगर रिजर्व (राष्ट्रीय उद्यान) में एक बहुत ही दुखद और डरावनी घटना घटी है. यहां बाघ ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए घने जंगल के अंदर ले गया." आर्काइव लिंक
एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो के विजुअल को शेयर करते हुए लिखा है, "उत्तराखंड में बाघ का आतंक, एक और बनाया शेर ने अपना निवाला, कब जागेगी धामी सरकार." आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वीडियो में कई विसंगतियां
एक ही वीडियो को मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तराखंड की घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है, इससे वीडियो की सत्यता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में कई विसंगतियां मौजूद हैं. वीडियो में बाइक सवार का चेहरा विचित्र और अस्पष्ट है, कार की नंबरप्लेट और उस पर लिखे नंबर भी पठनीय नहीं है, बाघ जब बाइक सवार को खींच रहा है उस दौरान कुछ समय के लिए पीड़ित का एक पैर का निचला हिस्सा गायब हो जाता है, यह सारी विसंगतियां वीडियो के एआई जनरेटेड होने का संकेत दे रही हैं.
एआई जनरेटेड है वीडियो
हमने वायरल वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल Deepfake -O-Meter पर चेक किया. टूल के मॉड्यूल AVSRDD (2025) ने वीडियो को एआई जनरेटेड बताया है.
हमने वायरल वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर भी चेक किया, इसने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9% बताई है.


