HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पुलिस द्वारा गोगामेड़ी के हत्यारों को थर्ड डिग्री देने वाला दावा झूठा है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो चार साल पुराना है. इसका करणी सेना प्रमुख गोगामेड़ी के हत्यारों से कोई संबंध नहीं है.

By - Jagriti Trisha | 14 Dec 2023 5:47 PM IST

 सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस 16 सेकेंड के वीडियो में कुछ पुलिस वाले और कुछ अन्य लोग मिलकर एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर बुरी तरह डंडे से मार रहे हैं.

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को पुलिस थर्ड डिग्री दे रही है.

ग़ौरतलब है कि बीते 5 दिसंबर को जयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या हो गई थी. अब तक इस हत्याकांड में शामिल 8 आरोपियों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इससे संबंधित तरह-तरह की भ्रामक और फ़र्जी तस्वीरें और वीडियोज शेयर की जा रही हैं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर करणी सेना के हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा , "देख रहा है ना विनोद अब इनके साथ क्या हो रहा है... #sukhdevsinghgogamedi"



सेम कैप्शन के साथ X पर और भी यूजर्स ने इसे शेयर किया है. यहां, यहां देखें.

बूम ने अपनी पड़ताल में इन दावों को झूठा पाया. बूम ने पाया कि यह वीडियो सितंबर, 2019 का है. यह घटना बंगलुरू के सुब्रमण्यनगर थाने की घटना है, जब थाने के इंस्पेक्टर श्रीकांत गौड़ा ने एक आरोपी को उल्टा लटकाकर पीटा था. इसके बाद श्रीकांत गौड़ा को निलंबित भी किया गया था.

फैक्ट चेक

हमने सबसे पहले गोगामेड़ी के हत्या के आरोपियों से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च किए पर वायरल वीडियो जैसी किसी घटना की न्यूज रिपोर्ट हमें नहीं मिली.

हमने X पर वायरल वीडियो के पोस्ट के कमेंट सेक्शन की पड़ताल की तो उसमें कई यूजर्स ने इसका खंडन करते हुए इसके बंगलुरु के होने की बात की. इससे हमें अंदेशा हुआ कि यह गोगामेड़ी के हत्यारों से संबंधित नहीं है.



आगे हमने पुष्टि के लिए वीडियो के की-फ्रेम को निकालकर रिवर्स इमेज पर सर्च किया. वहां हमें इस वीडियो से संबंधित तस्वीरों के साथ सितंबर 2019 के ढ़ेरों रिपोर्ट्स मिलीं.

12 सितंबर 2019 के 'टाइम्स नाउ' और 13 सितंबर 2019 'स्क्रॉल.इन' के अनुसार यह घटना बंगलुरु के सुब्रमण्यनगर की है, इंस्पेक्टर श्रीकांत गौड़ा ने आरोपी को उल्टा लटकाकर पीटा था.

इस रिपोर्ट्स के जरिए में हम बंगलुरु के लोकल न्यूज पोर्टल 'बैंगलोर मिरर' के X हैंडल तक भी पहुंचे जहां 12 सितंबर को इस घटना को लेकर पोस्ट किया गया था.



हमें वीडियो से जुड़े कुछ और कीवर्ड्स सर्च करने पर 12 सितंबर, 2019 का अपलोड किया हुआ एक यूट्यूब वीडियो भी मिला. 'न्यूज 18 वायरल्स' के इस यूट्यूब वीडियो के अनुसार बंगलुरु पुलिस ने एक चोरी के आरोपी को थर्ड डिग्री दिया था.



इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. यह वीडियो सितंबर 2019 से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है. यह बंगलुरु के सुब्रमण्यनगर की घटना है जब एक आरोपी को इंस्पेक्टर श्रीकांत गौड़ा द्वारा बुरी तरह मारा गया था. इसका राजपूत करणी सेना के प्रमुख गोगामेड़ी के हत्या के आरोपियों से कोई संबंध नहीं है.

Tags:

Related Stories