फैक्ट चेक

राहुल गांधी से छात्र और कुली के रूप में मिलने वाला व्यक्ति एक नहीं है

बूम ने पाया कि राहुल गांधी के साथ वायरल हो रही तस्वीरों में दिखाई दे रहे दोनों व्यक्ति अलग-अलग हैं. बूम ने तस्वीर में दिख रहे छात्र लोकेश चौधरी से बात की जिन्होंने इसकी पुष्टि की.

By -  Anmol Alphonso |

30 May 2025 7:22 PM IST

The person who met Rahul Gandhi as a student and a porter are not the same person

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के एक छात्र और दूसरी तस्वीर में एक कुली से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ झूठा दावा किया जा रहा है कि दोनों तस्वीरों में दिख रहा व्यक्ति एक ही है, जो अलग-अलग किरदार निभा रहा है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरों में दिख रहे दोनों व्यक्ति अलग-अलग हैं. एक दिल्ली कांग्रेस की छात्र इकाई का नेता है और दूसरा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक कुली है. 

बूम ने छात्र नेता की पहचान लोकेश चौधरी के रूप में की है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के संयुक्त सचिव हैं. वह राहुल गांधी से दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस में अन्य छात्रों के साथ बातचीत के दौरान मिले थे. 

वायरल तस्वीरों में दो अलग-अलग लोगों को दिखाया गया है, एक ने सफेद शर्ट पहनी है, जबकि दूसरा रेलवे कुली की वर्दी में है जिसने नीले जूते पहन रखे हैं. 

एक्स यूजर ‘Hindutva Knight’ (@HPhobiaWatch) ने वायरल तस्वीरों को अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसका मोटे तौर पर हिंदी अनुवाद है, 'कभी US Polo की शर्ट पहनने वाला DU छात्र तो कभी Adidas के जूते पहनने वाला कुली'



आर्काइव लिंक

 

बूम पहले भी ‘Hindutva Knight’ एक्स अकाउंट द्वारा फैलाई गई भ्रामक जानकारियों का खंडन कर चुका है. 

फैक्ट चेक

राहुल गांधी ने दो अलग-अलग लोगों से बात की, एक डीयू का छात्र और दूसरा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुली

बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ दिख रहे दोनों व्यक्ति अलग-अलग हैं.

तस्वीर 1: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ राहुल गांधी

पहली तस्वीर में राहुल गांधी नीली टी-शर्ट पहने हुए तीन लोगों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.

अपनी जांच में हमें पता चला कि यह तस्वीर 22 मई 2025 को राहुल गांधी और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच संवाद के दौरान ली गई थी. 

हमने वायरल तस्वीर में दिख रहे छात्र की पहचान लोकेश चौधरी के रूप में की, जो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के संयुक्त सचिव और कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के सदस्य हैं. 

बूम से बातचीत में लोकेश चौधरी ने वायरल दावे का खंडन किया और पुष्टि करते हुए कहा कि कुली के गेट अप में दूसरी तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति वह नहीं है.

उन्होंने बताया, "राहुल गांधी मई में DU आए थे... मौजूदा DUSU अध्यक्ष कांग्रेस से है. सुरक्षा कारणों से यह एक निजी बैठक थी और इसमें केवल अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को ही बुलाया गया था."

लोकेश ने अपने एक्स अकाउंट पर भी वायरल दावे का खंडन किया है.

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के इस संवाद कार्यक्रम का पूरा वीडियो राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. इसी वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट फोटो गलत दावे के साथ वायरल है. वीडियो को 27 मई 2025 को अपलोड किया गया था. 


Full View


तस्वीर 2: राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कुलियों से बातचीत करते हुए

दूसरी वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि तस्वीर मार्च 2025 की है. राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उन कुलियों से मुलाकात की थी, जिन्होंने 15 फरवरी को हुई भगदड़ के बाद बचाव कार्यों में मदद की थी.

यह वायरल तस्वीर 5 मार्च 2025 को राहुल गांधी के X अकाउंट पर पोस्ट की गई थी.



इसके बाद हमने कुली के चेहरे की तुलना लोकेश चौधरी की एक स्पष्ट तस्वीर से की और पाया कि दोनों में कोई समानता नहीं है.




Tags:

Related Stories