सोशल मीडिया पर मस्जिद के अंदर तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो संभल की शाही जामा मस्जिद के दावे से वायरल है. बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो त्रिपुरा स्थित कदमतला की एक मस्जिद का है. यहां बीते 7 अक्टूबर को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान एक मस्जिद को भी निशाना बनाया गया था.
वायरल वीडियो में एक मस्जिद के अंदर जला हुआ सामान और पंखे दिखाई दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर दूसरे चरण का सर्वे हुआ था. मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि वहां पहले हरिहर मंदिर स्थित था. सर्वे के दौरान ही मस्जिद के बाहर हिंसा भड़की थी जिसमें चार की मौत की पुष्टि हुई थी.
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते इसे संभल की जामा मस्जिद बताया.
फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर मस्जिद के वीडियो संभल के गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो त्रिपुरा के कदमतला स्थित एक मस्जिद का है.
त्रिपुरा में भड़की हिंसा के दौरान का वीडियो
बूम को वायरल वीडियो के कीफ्रेम लेकर रिवर्स इमेज सर्च के जरिए इंस्टाग्राम पर indianewshd नाम के अकाउंट से 9 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया पोस्ट मिला जिसमें वायरल वीडियो का ब्रीफ वर्जन शामिल था. वीडियो के कैप्शन में बताया गया, 'यह त्रिपुरा के कदमतला का वीडियो है. यहां कदमतला बाजार मस्जिद पर सुनियोजित तरीके से हमला हुआ और पवित्र कुरान समेत धार्मिक पुस्तकों को जला दिया गया.'
गूगल पर कदमतला हिंसा को लेकर सर्च करने पर 10 अक्टूबर 2024 की Siasat daily की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसके अनुसार, त्रिपुरा में 7 अक्टूबर को भड़की हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई. यहां दुर्गा पूजा आयोजन के लिए चंदे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान एक मस्जिद पर हमला हुआ और धार्मिक किताबें जलाई गईं.
बांग्ला कीवर्ड से सर्च करने पर हमें फेसबुक पर 7 अक्टूबर को पोस्ट की गई दो स्थानीय मीडिया आउटलेट Gomati Express और Sbharat live की वीडियो रिपोर्ट मिलीं. इसके कैप्शन में बताया गया था कि कदमतला में एक के बाद एक छिटपुट घटनाओं में अब तक 10 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. साथ ही मूर्तियों और मस्जिद में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है.
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ त्रिपुरा के सीपीएम नेता और पूर्व विधायक ने कदमतला बाजार स्थित मस्जिद पर हमले को रोकने में सुरक्षाबलों की निष्क्रियता की निंदा की.
त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा कई दिनों तक जारी रहे थे. मस्जिद के अलावा शिव मंदिर में भी तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. इसके बाद यहां इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया था.
संभल पुलिस ने एक्स हैंडल से किया खंडन
इसके अलावा हमें संभल पुलिस के एक्स हैंडल पर एक खंडन मिला. इसमें वायरल वीडियो को संभल के दावे के साथ शेयर करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. पोस्ट में बताया गया कि यह वीडियो संभल की जामा मस्जिद से संबंधित न होकर कदमतला, त्रिपुरा का है.
बूम को संभल के स्थानीय पत्रकार अरुण कुमार ने बताया, "वायरल वीडियो संभल से संबंधित नहीं है. इस मामले में पुलिस ने फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की है. इसके अलावा संभल की जामा मस्जिद में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग रोज शांतिपूर्वक तरीके से नमाज अदा कर रहे हैं."