HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार से मांफी मांगने के लिए कहते सलमान खान का वीडियो AI जनरेटेड है

बूम ने पाया कि सलमान खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya ने वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.

By -  Rohit Kumar |

19 Dec 2025 3:26 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह एक महिला के सिर से हिजाब खींचने के मामले में नीतीश कुमार से खुले तौर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. यूजर इसे सलमान खान का वास्तविक वीडियो समझते हुए शेयर कर रहे हैं.

बूम ने जांच में पाया कि सलमान खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. सलमान खान के एक मूल वीडियो में एआई की मदद से छेड़छाड़ की गई है. एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya इस वायरल वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि करते हैं.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर 2025 को एक कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब नीचे खींच दिया, जिसका राजनीतिक और सामाजिक विरोध हो रहा है. इसी संदर्भ में सलमान खान का यह एआई वीडियो गलत दावे से वायरल है. ​​

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

इस वायरल वीडियो में सलमान खान कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘नीतीश कुमार, तुम्हारे घर में भी मां, बहन, बेटियां होंगी तो फिर किसी मुस्लिम औरत की इज्जत के साथ इस तरह का बर्ताव करने की हिम्मत कैसे हुई? मुझे तो लगता है कि तुम अपनी मां, बहन, बेटियों को भी इसी नजर में देखते हो. किसी मुस्लिम औरत की पहचान है उसका हिजाब, उस पर हाथ बढ़ाना ना ताकत है, ना बहादुरी, यह सीधी-सीधी शर्मनाक हरकत है. हां, तुम बिहार के मुख्यमंत्री हो लेकिन कुर्सी तुम्हें यह हक नहीं देती कि किसी औरत की इज्जत को ठेस पहुंचाओ. अभी भी वक्त है. अपनी गलती मानो और खुले तौर पर माफी मांगो.’

फेसबुक पर पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जितना जल्दी हो सके, माफी मांग लो नीतीश कुमार - सलमान खान’. इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला:

वायरल वीडियो एआई मैनिपुलेटेड

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. लेकिन हमें सलमान खान के इस बयान की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें इसके एआई जनरेटेड होने का संदेह हुआ. हमने सलमान खान के इस वायरल वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya पर इसे चेक किया तो पाया कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि इसमें एआई की मदद से छेड़छाड़ की गई है.

एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya ने भी वीडियो के ऑडियो को 6/100 का ऑथेंसिटी स्कोर दिया है, जिसका मतलब है कि वीडियो के एआई से बने होने की संभावना काफी अधिक है.



वहीं Deepfake-O-Meter के के मुताबिक यह वीडियो 100 प्रतिशत तक फेक है और संभावित तौर पर एआई जनरेटेड है.



मूल वीडियो मई 2025 का

हमें सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मई 2025 को शेयर किया गया उनका यह मूल वीडियो भी मिला, जिसमें इस फर्जी एआई जनरेटेड ऑडियो को लगाया है. इस वीडियो में वह मराठी भाषा में लोगों को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.


Tags:

Related Stories