HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: केपी शर्मा ओली ने फुटबॉलर पेले से की खुद की तुलना? जानें सच

बूम ने पाया कि वीडियो नेपाल में मंत्री कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ का है जिन्होंने साल 2021 में एक इवेंट के दौरान केपी शर्मा ओली की तुलना महान फुटबॉलर पेले से की थी.

By -  Rohit Kumar |

24 Sept 2025 6:42 PM IST

सोशल मीडिया पर महान फुटबॉलर पेले से केपी ओली शर्मा की तुलना करते हुए एक वीडियो वायरल है, इसमें एक शख्स यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि इस दुनिया में कोई माई का लाल नहीं है जो केपी ओली को पछाड़ सके. यूजर इस शख्स को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली बताते हुए सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो केपी ओली की सरकार में मंत्री रहे कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ का 2021 का है. उन्होंने एक इवेंट के दौरान केपी शर्मा ओली की तुलना महान फुटबॉलर पेले से कीथी.

गौरतलब है कि हाल ही में नेपाल में जेन-जी के विरोध प्रदर्शनों के कारण केपी शर्मा ओली को अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद सुशीला कार्की ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

वायरल वीडियो में एक शख्स नेपाली भाषा में भाषण देते हुए सुनाई दे रहा है, 'है कोई माई का लाल, जो उन्हें सड़क पर लाकर पछाड़ सके? इस दुनिया में कोई माई का लाल नहीं जन्मा है. केपी ओली तो केपी ओली हैं, फुटबॉल के पेले जैसा है'.

वायरल वीडियो में एक टेक्स्ट भी है. इसमें लिखा है, 'इसको भी घंमड था कि कोई माई का लाल हमें सत्ता से हटा नहीं सकता.'

फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह देखिए केपी शर्मा ओली क्या कह रहे हैं जब तक मैं जिंदा रहूंगा कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो मुझे सत्ता से हटा सके इस दुनिया में कोई माई का लाल जन्मा नहीं है जो केपी ओली से टकरा सके, केपी ओली इस द केपी ओली.’

इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) और एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें देशसंचार नाम के नेपाल के एक फेसबुक पेज पर 2 मार्च 2021 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो के कैप्शन में शख्स को मंत्री श्रेष्ठ बताया गया.

इन्हीं संकेतों के आधार पर गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ हैं. हमें नेपाल खबर के यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च 2021 को शेयर किया गया इसका मूल वीडियो मिला. इस वीडियो का टाइटल है (हिंदी अनुवादित) - 'क्या कोई ऐसा माई का लाल पैदा हुआ है जो केपी ओली को पछाड़ सके? कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ'

Full View


Edusanjal की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू में होटल कैंटमनडू मैरियट में Patan College for Professional Studies (PCPS) ने 3 फरवरी 2021 को शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ की अध्यक्षता में अपना तीसरा स्नातक समारोह आयोजित किया था. कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ का यह वीडियो इसी इवेंट का है. 

नेपाल के कई अन्य यूट्यूब चैनल ( TV Today HDHarekpal TV HD और NewsPolar ) पर भी कृष्ण गोपाल के इस भाषण वीडियो को शेयर किया गया है.

कृष्ण गोपाल और केपी शर्मा के बीच तुलना देखिए -



Tags:

Related Stories