फैक्ट चेक

खुद को 24 बच्चों की मां बताती महिला का वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला यूपी के अंबेडकर नगर जिले में रहने वाली खुशबू पाठक हैं जो एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. वह शादीशुदा हैं लेकिन उनके सिर्फ दो ही बच्चे हैं.

By - Rohit Kumar | 12 Nov 2024 4:02 PM IST

mother of 24 children scripted video false claim factcheck

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल है, जिसमें वह माइक लेकर सवाल पूछ रहे एक व्यक्ति से अपने दो दर्जन बच्चे होने की बात कहती हैं. यूजर्स इस वीडियो को वास्तविक मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.  

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. महिला के 24 बच्चेे होने का दावा गलत है. वीडियो यूपी के अंबेडकर नगर जिले में रहने वाली खुशबू पाठक का है जो एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. वह शादीशुदा हैं पर उनके सिर्फ दो ही बच्चे हैं.

फेसबुक पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '24 बच्चों की माता जी. भक्तों अब इन अम्मा के जी के बारे मे योगी जी मोदी जी क्या कहेंगे, आप लोग तो कुछ कह नहीं सकते अगर ये मुल्लिम की बीबी होती तो क्या बोलते मगर ये पंडिताइन हैं तो सोच समझ कर बोलना.'



(आर्काइव लिंक

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '24 बच्चों की जवान खूबसूरत मां ने 23 साल में कैसे पैदा किए ताबड़तोड़ 24 बच्चे.'

(आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर वायरल खुद को 24 बच्चों की मां बताने वाली महिला का वीडियो स्क्रिप्टेड है.  

वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए गूगल पर वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें यूट्यूब पर TIMES OF UP नाम के यूट्यूब चैनल पर 10 अगस्त 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वायरल वीडियो इसी से क्रॉप किया गया है. 



इस वीडियो में महिला अपना नाम खुशबू पाठक बताती हैं और कहती हैं कि वह 'हम दो हमारे दो दर्जन 24 बच्चों की वायरल मां' के नाम से वायरल हुईं हैं. इसके साथ ही वह लोगों से उनके चैनल Apna aj को भी सब्सक्राइब करने की अपील करती हैं. Apna aj चैनल पर महिला के कई अन्य वीडियो भी देखे जा सकते हैं, जिसमें वह एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. 

बूम ने खुशबू पाठक से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया, "वायरल वीडियो एक कॉमेडी वीडियो था, जो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था."खुशबू शादीशुदा हैं और उनके सिर्फ दो ही बच्चे हैं. खुशबू ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की हैं और अपने पति के साथ रहती हैं उनके पति ड्राइवर हैं.

हमें खुशबू पाठक का सोशल मीडिया पर वायरल एक दूसरा वीडियो Begusarai junction नाम के यूट्यूब पर मिला जिसे यहां से देखा जा सकता है.

Full View


यूट्यूबर खुशबू पाठक का है वायरल वीडियो  

खुशबू ने बताया कि वह कॉमेडी और डांस वाले वीडियो बनाती हैं पहले वह यूट्यूब चैनल 'Apna aj' की टीम की सदस्य थीं पर उस चैनल को चलाने वाले Ajeet Vishwakarma से विवाद हो जाने के कारण अब वह अपना चैनल 24 baccho ki ma 45 चलाती हैं. 

Tags:

Related Stories