एक सोसाइटी में लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के दावे से वायरल है. यूजर्स वीडियो को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कानपुर की डिविनिटी होम्स नाम की सोसाइटी का है. तब हिंदू संगठन लोगों से राष्ट्रवाद को ध्यान में रखते हुए वोट करने की अपील कर रहे थे. वायरल वीडियो 15 फरवरी 2022 का है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगणना होगी. इसी संदर्भ में यह वीडियो गलत दावे से वायरल है.
वायरल वीडियो में सोसाइटी में लोग अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर जय श्री राम के नारों का उद्घोष कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से 20 तारीख को राष्ट्रवाद को ध्यान में रखकर वोट करने की अपील को भी सुना जा सकता है.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वीडियो महाराष्ट्र का है. हिंदू जाग रहा है.'
एक्स (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अंततः हिंदू जाग गया, महाराष्ट्र से दृश्य, जहां सोसाइटी में लाइटिंग नहीं लगा सकते थे वहां जय श्रीराम और जी हां दीदी के खिलाफ नारे लग रहे. हिंदू को कमजोर समझे ये तुम्हारी भूल है.देखकर हिंदू होने का गर्व महसूस हो रहा है.'
न्यूज चैनल इंडिया न्यूज (आर्काइव लिंक) ने भी यह वीडियो महाराष्ट्र का बताते हुए शेयर किया है.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो से संबंधित कीवर्डस से गूगल पर सर्च किया. हमें एक फेसबुक पेज पर 17 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला. इससे संकेत लेकर दोबारा करने पर हमें कई वीडियो मिले.
इसमें विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड बाँसखोह नाम के एक फेसबुक पेज पर इसे कानपुर में प्रभात फेरी निकाले जाने का वीडियो बताया गया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, 'प्रभात फेरी, कानपुर पश्चिम, ये सोसाइटी जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.'
15 फरवरी 2022 की एक फेसबुक पोस्ट में इसी वीडियो के साथ बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिदिन होने वाली प्रभात फेरी का यह 14वां दिन है. पोस्ट में बताया गया कि प्रभात फेरी कल्याणपुर के गौतम नगर के अंतर्गत नवशीलधाम सोसाइटी, विभिन्न अपार्टमेंट - रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट, कान्हा श्याम अपार्टमेंट, डिविनिटी होम अपार्टमेंट, गुलमोहर अपार्टमेंट, इंपीरियल हाइट अपार्टमेंट व इंदिरा नगर आदि जगहों पर हुई.
इसी से संकेत लेकर हमने गूगल मैप पर पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो कानपुर के कल्याणपुर के इंदिरानगर स्थित डिविनिटी होम्स (Diviniti Homes) सोसाइटी का है. Diviniti Homes, Kanpur नाम के इस फेसबुक पेज पर भी इसी कॉलोनी के कई वीडियो को देखा जा सकता है.
इसके अलावा वायरल वीडियो में 20 फरवरी को वोट करने की अपील की गई है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान 20 फरवरी 2022 को तीसरे चरण में कानपुर समेत 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले गए थे.