फैक्ट चेक

‘300 आतंकी घुसने वाले हैं…’ जेपी नड्डा का पुराना बयान भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि जे.पी. नड्डा का यह बयान अक्टूबर 2020 का है, जब बिहार के बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भाषण दिया था.

By - Rohit Kumar | 11 May 2024 2:31 PM IST

‘300 आतंकी घुसने वाले हैं…’ जेपी नड्डा का पुराना बयान भ्रामक दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान वाली एक खबर की न्यूजपेपर कटिंग वायरल है. खबर की हेडिंग है, “नड्डा बोले- देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं, एनडीए को जिताने की अपील”. यूजर्स इसे लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ से जोड़कर हुए शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि जे.पी. नड्डा का यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान का है, जब वह 20 अक्टूबर 2020 को बक्सर में एनडीए के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

एक एक्स यूजर ने न्यूजपेपर की कटिंग की शेयर करते हुए लिखा, ‘चुनाव में आतंकवादी आ गया, लेकिन नड्डा को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं?’


(आर्काइव पोस्ट)


फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए नड्डा के वायरल बयान को गूगल पर सर्च किया. हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर चार साल पुरानी एक न्यूज रिपोर्ट मिली. 21 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित यह रिपोर्ट बिहार के बक्सर में जे.पी. नड्डा की एनडीए के पक्ष में एक जनसभा से जुड़ी थी.



भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में इस जनसभा के बारे में लिखा था कि नड्डा ने स्थानीय मुद्दों पर बात नहीं की. रिपोर्ट में नड्डा के हवाले से लिखा गया, “आज की रिपोर्ट है देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं. उन्हें हमारे जवान मारकर गिरा देंगे. जो बचेंगे उन्हें मौत की सजा मिलेगी. सीमा सुरक्षा को आधार बनाते हुए उन्होंने एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील की.”

गौरतलब है कि बिहार में अक्टूबर- नवंबर 2020 में विधानसभा चुनाव हुए थे.

हमें बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर इसी जनसभा का नड्डा के भाषण वाला वीडियो मिला. वीडियो में 43 मिनट 18 सेकंड पर नड्डा के इस बयान को सुना जा सकता है, जब वह कहते हैं, “आज की खबर है 300 आतंकवादी बॉर्डर पर 7 जगह से घुसने का प्रयास कर रहे हैं.”

Full View


Tags:

Related Stories