HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भारत के राष्ट्रपति के नाम से ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच को दोबारा कराए जाने का झूठा दावा वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि ये दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है. राष्ट्रपति मुर्मु ने मैच को लेकर कुछ भी नहीं कहा है और न ही ये फ़ाइनल मैच दोबारा हो रहा है.

By - Rohit Kumar | 25 Nov 2023 5:20 PM IST

ोशल मीडिया पर एक वीडियो ाफ़ी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में अंपायर ने बेईमानी की थी. इस बेईमानी के कारण ारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दोबारा ैच राए ाने का लान िया है. जिस पर आईसीसी ने 25 नवंबर तक दोबारा मैच कराने का निर्णय लेने की बात कही है. सोशल मीडिया यूज़र्स इन दावों को सच मानकर ये वीडियो शेयर कर रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इसी संदर्भ से जोड़कर ये वीडियो वायरल किया जा रहा है.

ूम ने पनी ांच ें ाया कि ायरल वीडियो ें िया जा हा ावा ूरी रह फ़र्ज़ी ै. िसी भी खिलाड़ी ने ैच ें बेईमानी को ेकर ोई भी शिकायत हीं की ै. राष्ट्रपति मुर्मु ने भी ैच को ेकर ुछ भी हीं हा ै. और न ही ारत आस्ट्रेलिया के ीच ये फ़ाइनल ैच दोबारा हो हा ै. 

शेयर किए वीडियो के थम्बनेल(इमेज) में लिखा है कि "फ़ाइनल में बेईमानी के सबूत निकले सच्चे तो राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने किया दोबारा मैच कराने का ऐलान." वीडियो के वॉइस-ओवर में कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और अंपायर ने मिलकर बेईमानी की है, जिसको लेकर भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने भी बात उठाई है. वीडियो में आगे कहा गया कि आईसीसी ने 25 नवंबर तक दोबारा मैच कराने का निर्णय लेने की बात कही है.

फे़सबुक पर भारतीय ेना ाम के एक ेज ने वीडियो को ेयर रते ुए िखा,FINAL ें बेईमानी के बूत िकले च्चे तो राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने िया दोबारा ैच राने का लान.



कई न्य यूज़र्स ने भी ये वीडियो ेयर िया है. 



R.S न्यूज़ नाम के एक यूट्यूब ैनल ने ये वीडियो 21 वंबर 2023 को “FINAL ें बेईमानी के बूत िकले च्चे तो राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने िया दोबारा ैच राने का लान” शीर्षक के ाथ पलोड िया ा.


कई अन्य यूट्यूब चैनल (Cric Wallah, Cric7 Videos ) ने भी ये वीडियो शेयर किया है. 


फ़ैक्ट ेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है. किसी भी खिलाड़ी ने मैच में बेईमानी को लेकर कोई भी शिकायत नहीं की है. राष्ट्रपति मुर्मु ने भी मैच को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. और न ही भारत आस्ट्रेलिया के बीच ये फ़ाइनल मैच दोबारा हो रहा है. 

वायरल वीडियो में तीन मुख्य दावे किए गए हैं कि पहला, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और अंपायर ने िलकर बेईमानी की है. दूसरा, इस बेईमानी को ेकर ारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दोबारा मैच कराने की बात कही. और तीसरा, आईसीसी ने 25 वंबर तक दोबारा ैच राने का निर्णय ेने की ात ही है. हमने तीनों दावों को चेक किया है. 

हला ावा - ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और अंपायर ने िलकर बेईमानी की ै.

हमने दावे से सम्बंधित न्यूज़ रिपोर्ट सर्च कीं, जो इस दावे से जुड़ी हों लेकिन हमें ऐसी कोई भी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो या आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस पर किसी भी तरह के आरोप लगाए हों या उनकी शिकायत की हो. अगर ऐसा होता, तो इस पर न्यूज़ रिपोर्ट ज़रूर होतीं.

फ़ाइनल मैच में फील्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे इंग्लैंड के ूर्व क्रिकेटर रिचर्ड कैटलबोरो को लेकर भी ऐसी न्यूज़ नहीं प्रकाशित हुई है. बल्कि टाइम्स ऑफ इण्डिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने उनके प्रदर्शन की प्रसंशा करते हुए कहा कि "उन्हें स्टार ऑफ द मैच कहा जाना चाहिए."

दूसरा ावा - बेईमानी को लेकर भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दोबारा मैच कराने की बात कही.

हमें इस पर भी ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा दोबारा मैच करने की बात कही गई हो. न ही राष्ट्रपति के अधिकारिक वेबसाइट पर ऐसी कोई विज्ञप्ति जारी की गई है. 

वास्तविकता में मैच को आयोजित कराने वाली यह संस्था आईसीसी एक अंतराष्ट्रीय निकाय है, जो अपने बोर्ड के नियमों से प्रशासित होती है. भारत की राष्ट्रपति की उसमें कोई भूमिका नहीं होती.

तीसरा ावाआईसीसी ने 25 नवंबर तक दोबारा मैच कराने का निर्णय लेने की बात कही है.

इसके अलावा इस दावे "आईसीसी ने 25 नवंबर तक दोबारा मैच कराने का निर्णय लेने की बात कही है" को लेकर भी हमने न्यूज़ रिपोर्टं सर्च कीं. हमें ऐसी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें मैच को किसी भी तरह दोबारा कराए जाने को लेकर निर्णय लेने की बात कही गई हो.

हमने क्रिकेट विश्व कप को आयोजित कराने वाली संंस्था आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट को देखा. उसमें भी ऐसा कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है, जो इस दावे की पुष्टि करता हो. आईसीसी की वेबसाइट पर विश्व कप फाइनल में जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर भारतीय स्पिनर आर अश्विन का एक विश्लेषण लेख भी प्रकाशित किया गया है.




सके लावा मने आईसीसी के अधिकारिक X अंकाउट को भी ेखा. हां भी में सी ोई ोस्ट हीं िली जो इस ायरल ावे की पुष्टि रती ो.

हमने अपनी जांच में पाया कि ये तीनों दावे पूरी तरह फ़र्ज़ी और मनगढंत हैं. 

Tags:

Related Stories